What is 2 type of insurance in Hindi
हेलो दोस्तों इंसोरेंस या बिमा ये आम लोगो की जिंदगी से जुड़ा हुआ सब्द है ये अलग बात है की कुछ लोग अपना financial planning कर प्रोडक्ट ले कर रखता है और कुछ लोग प्लानिंग( planning) ही करते रह जाते हैं
जैसे ही गाड़ी खरीदते हैं तो वाहन इंश्योरेंस नौकरी में आते हैं तो कई कंपनी इंश्योरेंस करा कर दे देती है इनकम टैक्स बचाने के लिए लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट मतलब अधिकतर मामलों में एक तरह से मजबूरी के कारण इंश्योरेंस प्रोडक्ट लिया जाता है
ना कि इंसुरेंस को जरूरत समझ कर इस पोस्ट में मैं आपको इंश्योरेंस क्या है और इंसुरेंस के अलग-अलग प्रकारों के बारे में जानकारी दूंगा
इंश्योरेंस क्या है-what is insurance
बहुत ही साधारण शब्दों में insurance या बीमा एक साधन है जो कि वित्तीय नुकसान फिनेंशियल लोस और सुरक्षा प्रदान करती है सरल शब्दों में इंश्योरेंस में एक व्यक्ति के नुकसान को बहुत लोगों में बांटा जाता है.
कई लोग यह जरुर सोचते होंगे कि insurance कंपनी को फायदा कैसे होता है अगर वह थोड़ा सा अमाउंट प्रीमियम के रूप में लेते हैं के बदले बहुत बड़ा कवरेज देते हैं
आपको छोटी सी उदाहरण से समझाता हूं कि मानो कि एक इंश्योरेंस कंपनी मोबाइल के टूटने का insurance में कवर करती है और insurance प्रीमियम के रूप में ₹1000 लेकर ₹10000 का टूटने पर कवरेज देती है.
अब इस इंश्योरेंस को अगर 15 लोग लेते हैं उसमें से एक का मोबाइल टूट जाता है तो उसे insurance क्लेम करने पर इंश्योरेंस कंपनी से ₹10000 मिल जाएंगे लेकिन इंशुरंस कंपनी तो ₹1000 के हिसाब से 15
लोगों से ₹15000 इकट्ठा किए तो ₹10000 क्लेम के रूप में देने के बाद भी ₹5000 कंपनी के पास बचते हैं जो कि बाकी और दूसरे जांच को हटाने के बाद में कंपनी का फायदा होगा.
आप जानते हैं कि इंसुरेंस के अलग-अलग प्रकार मतलब अलग-अलग श्रेणी के बारे में-types of insurance
Life Insurance जीवन बीमा नाम से ही समझ में आता है कि या बीमा मानव जीवन से संबंधित है जीवन बीमा बीमा कराने वाले और बीमा करने वाले के बीच एक ऐसा अनुबंध है जिसमें बीमा कराने
वाला एक बार में या फिर निश्चित अवधि में बीमा प्रीमियम की राशि जमा करने का वचन देता है वही बीमा करने वाला बीमा अनुबंध के अनुसार बीमा कराने वाले की लाइफ को कवर करता है बीमा
पीरियड में अगर बीमा कराने वाले की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को बीमा पत्र में लिखी धनराशि मिल जाती है इंसुरेंस कंपनी जीवन बीमा को कई रूपों में बेचती है मैं आपको कुछ के नाम बताता हूं
Term Life insurance बहुत ही बेसिक फॉर्म है लाइफ इंसुरेंस का यह सिर्फ लाइफ कवर प्रोवाइड करती है इसमें कोई सेविंग या प्रॉफिट computent नहीं होता है मतलब इसमें कोई मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं होता है
Endowment प्लान एंडोमेंट प्लान में मेच्योरिटी बेनिफिट अटैच रहता है मतलब पॉलिसी पीरियड के बाद हम ऐसे ओल्ड मतलब जितने का पॉलिसी लिया गया है इसके अलावा बोनस भी मिलता है
ULIP Plan
यह भी एक प्रकार से एंडोमेंट प्लान है पर इसमें मेच्योरिटी बेनिफिट पर मार्केट का प्रभाव रहता है क्योंकि पॉलिसी होल्डर प्रीमियम के रूप में जमा करता है उसको इंसुरेंस कंपनी मार्केट में इन्वेस्ट करती है
Whole Life Policy
नाम से पता चलता है कि आप पॉलिसी पूरी लाइफ को कवर करती है पॉलिसी होल्डर को अपनी पूरी लाइफ प्रीमियम जमा करना पड़ता है और पॉलिसी होल्डर के बाद पैसा उसके फैमिली को मिलता है
Money Back Policy
यह भी एक प्रकार का Endowment प्लान निश्चित अंतराल में कुछ पैसे वापस मिलते रहते हैं मैं अपने अगले Post में इन सभी इंश्योरेंस प्रकारों के बारे में डिटेल में बताऊंगा अभी इस में आगे देखते हैं Non Life insurance के बारे में
What is the Non Life insurance
जो लाइफ insurance के शेरनी में नही आते है वो Non Life insurance बोलते है
जैसे
- Health insurance
- General insurance