बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल तिरसठ साल के हो चूके हैं उन्नीस अक्टूबर उन्नीस सौ छप्पन को साहिवाल लुधियाना पंजाब में जन्में सनी ने करियर की शुरुआत

Source-Instagram/sunny deol

उन्नीस सौ तिरासी में आई फ़िल्म बेताब से की थी सनी देओल की हालिया रिलीज फ़िल्म की बात करें तो भैयाजी सुपरहिट आई थी 

Source-Instagram/sunny deol

लेकिन ये कामयाब नहीं हो सकी इसके पहले आई पोस्टर बौस और घायल वन्स अगेन को भी उतनी सफलता नहीं मिल पाई थी

Source-Instagram/sunny deol

जितनी इनसे उम्मीद थी हालांकि बावजूद इसके सनी देओल की शान और शौकत में कोई कमी नहीं आती दरअसल सनी की आमदनी का जरिया केवल फ़िल्में ही नहीं बल्कि

Source-Instagram/sunny deol

दो और सोर्स भी हैं बॉलीवुड में रोमैन्टिक से लेकर एक्शन और देशभक्ति फ़िल्में करने वाले अभिनेता सनी देओल ने आखिरकार राजनीति का दामन थाम ही लिया

Source-Instagram/sunny deol

सनी ने भारतीय जनता पार्टी में ज्वॉइन कर ली है सनी से पहले उनके पिता राजनीति में रहे थे लेकिन क्या आप सनी देओल के संपत्ति के बारे में जानते हैं

Source-Instagram/sunny deol

एक फ़िल्म के करीब आठ करोड़, रुपए लेने वाले सनी देओल की संपत्ति के आगे बड़े बड़े स्टार्स पीछे है मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 

Source-Instagram/sunny deol

सनी देओल करीब तीन सौ, पचास करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं फिल्मों के अलावा सनी का विजेता फिल्म्स नाम का उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है

Source-Instagram/sunny deol

सनी देओल विज्ञापन से भी कमाई करते हैं एक विज्ञापन का दो करोड़ रुपए तक लेते हैं वहीं उनके पास मुंबई के जुहू इलाके में शानदार बंगला है जिसकी कीमत करोड़ों में है

Source-Instagram/sunny deol

इसके अलावा पंजाब में पैतृक घर और कई बीघा खेत है रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास विदेश में भी प्रॉपर्टी है

Source-Instagram/sunny deol

गाड़ियों की बात करें तो सनी के पास  Audi और भी और पार्षद  समेत कई लग्जरी गाड़ियां भी है 

Source-Instagram/sunny deol