दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं भारतीय महिला सिंगर मैथिली ठाकुर का जीवन परिचय
के बारे में तो
दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं मैथिली ठाकुर के पर्सनल डिटेल्स के बारे में तो आपको बता दें कि मैथिली ठाकुर का जन्म पच्चीस जुलाई सन् दो हज़ार को बिहार के मधुबनी जिले में हुआ था
मैथिली बचपन से ही संगीत के वातावरण में पली बढ़ी हैं इनके पिता का नाम रमेश ठाकुर है जो कि संगीत के टीचर हैं और इनकी माता का नाम पूजा ठाकुर है
जो कि हाउसमेकर है दोस्तों इनके परिवार में मैथिली के अलावा एक बड़ा भाई है, जिनका नाम है ऋषभ ठाकुर और एक छोटा भाई भी हैं जिनका नाम है अयाची ठाकुर है
मैथिली की प्रारंभिक शिक्षा बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल से कंप्लीट हुई दोस्तों आपको बता दें कि मैथिली ठाकुर फिलहाल बीस वर्ष की है
और दिल्ली के कॉलेज आत्मा राम सनातन धर्मकॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है मैथिली को संगीत इनके परिवार की ओर से विरासत में मिला मैथिली को बचपन से ही संगीत का शौक था
और इन्होंने एक सिंगिंग करना स्टार्ट कर दिया जब मिथली चार वर्ष की थीं तभी उनके दादाजी ने इन्हें संगीत सीखना शुरू कर दिया था
मैथिली को संगीत इनके परिवार की ओर से विरासत में मिला मैथिली को बचपन से ही संगीत का शौक था और इन्होंने एक सिंगिंग करना स्टार्ट कर दिया जब मिथली चार वर्ष की थीं
तभी उनके दादाजी ने इन्हें संगीत सीखना शुरू कर दिया थामैथिली छोटे भाई अयाची भी साथ साथ संगीत सीख रहे हैं
दोस्तों यदि बात करे मिथली ठाकुर के कैरिअर अवॉर्ड और रियलिटी शो के बारे में तो आपको बता दें कि मैथिली ने पहली बार वर्ष दो हज़ार ग्यारह में लिटिल चैंप्स का ऑडिशन दिया था
परंतु वह रिजेक्ट हो गई थी जिसके बाद उन्होंने कई और भी ऑडिशन दिए और टॉप ट्वेंटी तक आकर रिजेक्ट हो जाती थी
इन्होंने छे बार रिजेक्शन का सामना किया, फिर भी हार नहीं मानी उन्होंने वर्ष दो हज़ार पंद्रह में आयी जीनियस यंग स्टार सीज़न टूका खिताब जीता था
जिसके बाद उन्होंने इंडियन आइडल जूनियर टू में भी टॉप ट्वेंटी में जगह बनाई थी फिर तो वर्ष दो हज़ार सत्रह में मैथिली ने राइजिंग स्टार नामक रियलिटी शो में ऑडिशन दिया
और यहाँ वो सेलेक्ट भी हो गयी उस शो के ऑडिशन में इन्होंने नाइंटी फ़ोर परसेंट अंक प्राप्त किए थे इन्होंने अपने ऑडिशन के दौरान भूल गए गाने का बैन किया था