खेसारी लाल यादव के पास बस एक फॉर्च्यूनर है जो कि मोडिफाई है और पैंसठ लाख रुपए की है तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं 

खेसारी लाल यादव के पास मॉडिफाई फॉर्चूनर तो है लेकिन उनके अलावा उनके पास तीन चार ऐसी गाड़ियां है  जो वाकई आप उनके बारे में नहीं जानते होंगे 

ये सारी ने कभी पब्लिकली उन चीजों के बारे में बताया भी नहीं है जो भी बात करते हैं तो अपने फॉर्च्यूनर के बारे में ही बात करते हैं इसलिए आप तक ये जानकारी नहीं पहुँच पाती है 

लेकिन मैंने सोचा कि क्यों नहीं इसपे एक डेडिकेटेड post बनाया जाए और बताया जाए खेसारी लाल यादव के कार कलेक्शन के बारे में 

.पहला मोटर साइकल आर वन, फाइव वैन थ्री है कीमत की बात करें तो एक लाख अट्ठासी हज़ार रुपए ऑन रोड प्राइस दिल्ली इसकी कीमत है 

दूसरे बाइक के बारे में तो इनके पास है रॉयल एनफील्ड बुलेट कीमत की बात करें तो दो लाख दस हज़ार रुपए इसकी प्रोजेक्ट कीमत दिल्ली में है 

दोस्तों अब हम आते हैं इनके कार कलेक्शन के बारे में दोस्तों सबसे पहला Car इनके पास है जो सबसे सस्ता कार है वो है बलीनो कीमत की बात करें तो बारह लाख रुपए है 

दोस्तों इसका खेसारी लाल यादव ज्यादातर इस्तेमाल ऋषभ और कृति यादव को घूमने फिरने या फिर स्कूल छोड़ने के लिए करते हैं 

दोस्तों उसके बाद खेसारी लाल यादव के पास आता है फॉर्चूनर लेकिन ये खेसारी लाल यादव का फॉर्च्यूनर नहीं है ये चंदा देवी का फॉर्च्यूनर है कीमत की बात करें 

तो अड़तीस लाख रुपये इसकी कीमत है कोई भी इसमें मॉडिफिकेशन नहीं करवाया गया है और ये एकदम साधारण शोरूम से निकला हुआ फॉर्चूनर है दूसरी बात करते हैं.