क्या है झंझारपुर का इतिहास जाइए जानते है झंझारपुर का इतिहास

दोस्तों आज हम बात करेंगे बिहार के मधुबनी जिले का एक डिस्टिक के बारे में जिसका नाम झंझारपुर है

चाहिए झंझारपुर के बारे  में बहुत सारी अपडेट जानने के लिए मधुबनी मुख्यालय  से तकरीबन 25 किलोमीटर पूरब की दिशा में स्थित  एक नगर है झंझारपुर दोस्तों झंझारपुर को गेटवे  ऑफ़ कुर्सी भी कहा जाता है

दोस्तों क्या आप यह जानते हैं झंझारपुर को निकले इसकी राजधानी होने का भी गौरव  प्राप्त है दोस्तों झंझारपुर एक व्यापारिक क्षेत्र  रहा है कहा जाता है

दोस्तों यहां के नाम के विषय में ऐसा माना जाता है कि पृथ्वीराज  चौहान जो अजमेर और दिल्ली के राजा हुआ करते थे लेकिन  उनकी साम्राज्य पर सेना प्रति बोरी के द्वारा हमला  किया

जिसमें पृथ्वीराज चौहान जी का हार हो गया हार के बाद बिखरे चंदेल राजपूत ने जहां तहां अपना  आशियाना ढूंढना शुरू कर दिया ऐसे में महोबा के चंदेल राजपूत सरदार जुझार

सिंह ने झंझारपुर में अपना पड़ाव  रखा बस यहीं से इस जगह का नाम जुझारपुर हो गया जो धीरे-धीरे झंझारपुर में परिवर्तन हो गया

दोस्तों झंझारपुर कमला नदी के ऊपर बने पुल के  कुछ ऐसे फैक्ट है जो शायद ही आप जानते होंगे तो हेलो  दोस्तों यह कुल डेढ़ साल पुराना है इस पुल पर ट्रेन  के साथ-साथ दूसरी गाड़ियां और लोग भी पैदल