आज हम बात करेंगे दरभंगा समस्तीपुर के पुराने ट्रैक को किस तरह से उखाड़ा जा रहा है? जी हाँ दोस्तों उसकी विडिओ दिखाएंगे साथ ही यह भी बताएंगे की इस रूट पर जो बीच का जो लाइन है

उसकी दोहरीकरण की प्रक्रिया भी चल रही है तो अभी सिंगल लाइन ही बीच में है और किशनपुर से थलवारा के बीच जो नया ट्रैक बनाने की कार्रवाई एक तरह से शुरू कर दी गई है

हालांकि अब देखना होगा कि जो बजट में अगले बजट में पैसा मिलेगा उसका ही उसमें जो है इस्तेमाल किया जाएगा तो फ़िलहाल जो हायाघाट में कुछ तस्वीर नजर आई है

और वो तस्वीर बताने के लिए काफी है की पुराने ट्रैक को अबैन्डन कर दिया गया है और अब ये जो लाइन पहले चला करती थी नीचे वो लाइन जो है वो यूज़ में नहीं है ब्लॉक कर दिया गया है

इस लाइन को क्योंकि ये लाइन नीचे है और इस लाइन को आप उठाया जाएगा तो इसलिए इसका काम जो है एक तरह से शुरु कर दिया गया है. इस ट्रैक को उखाड़ा जा रहा है

और इस ट्रैक को आगे इसलिए उखाड़ा जाएगा क्योंकि इसी की हाइट बढ़ानी पड़ेगी और ये देखिये ये तस्वीर मोहन कुमार के स्वजन से हम अब तक पहुंचा रहे हैं 

ये हायाघाट के पास की तस्वीर है  हायाघाट स्टेशन क्यों की काफी ऊंचा कर दिया गया है तो उस लिहाज से जो है अब उसी हिसाब से जो है

वो ट्रैक को आगे रखा जायेगा और ये अंडर पास था जो पहले यूज़ में नहीं था लेकिन अब ये यूज़ में इस्तेमाल में आ गया है