राजधानी पटना के बाद अब दरभंगा में रिंग रोड निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है केंद्र सरकार नेदरभंगा में रिंग रोड निर्माण के लिए राज्य सरकार को

डीपीआर तैयार करने को कहा है डीपीआर मिलने के बाद रिंग रोड का काम प्रारंभ होगा इसी साल केंद्र सरकार ने बिहार के चार शहरों में

रिंग रोड निर्माण कीसैद्धांतिक मंजूरी भी दी थी,जिसमें राज्य सरकार के प्रस्ताव को हरी झंडी देते हुए केंद्र सरकार ने एनएचएआई को गया

मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर में रिंग रोड के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने के लिए भी कहा है केंद्रीय मंत्री के साथ हुई बैठक में 

मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा का एलाइनमेंट की स्वीकृति दे दी गई थीवहीं गया एवं भागलपुर के अलाइनमेंट की स्वीकृति के पूर्व केंद्रीय टीम ने स्थल भ्रमण के लिए कहा था.

इसी क्रम में अब केंद्र सरकार ने पहले दरभंगा रिंग रोड के लिए डीपीआर बनाने को कहा है पथ निर्माण विभाग के अफसरों ने बताया है

कि हाल ही में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को एक पत्र भेजा है, जिसमें दरभंगा रिंग रोड के तहत ही शोभन तथा बनने वाली सड़क के

लिए डीपीआर तैयार करने को कहा है शहर के उत्तरी छोर में रिंग रोड का काम एन एच सत्तावन पूरा करेगा जबकि पूर्वी छोर में

आमस दरभंगा जयनगर एक्सप्रेस वे रिंग रोड का काम करेगा.वहीं पश्चिम व दक्षिण छोर के लिए शोभन तक सड़क बनेगी जिसकी लंबाई करीब ग्यारह किलोमीटर है