बेबी बम्प के साथ बिपाशा बासु ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान? बहुत जल्द आने वाला है एक्ट्रेस के घर नन्हा मेहमान तस्वीरों में देखा है
बेबी बंप शादी के छे साल बाद प्रेग्नेंट हैं बंगोली ब्यूटी? बॉलीवुड से आई है एक और खुशखबरी एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने हॉट तस्वीरों के साथ सुनाई है
माँ बनने की गुड न्यूज़ जल्द गूंजेगी बिपाशा और करण के घर नन्हें मेहमान की किलकारियां यूं तो बिपाशा की प्रेग्नेंसी की खबर कुछ दिन पहले ही सामने आई थी
लेकिन अब उन्होंने खुद इस गुड न्यूस को फैन्स के साथ शेयर कर दिया है खुद बिपाशा ने ही ये खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को दी है
बिपाशा ने बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है पहली तस्वीर में बिपाशा और करन आँखें बंद की बेहद प्यारी नजर आ रहे हैं
इस तस्वीर में बिपासा ने अपने बेबी बंप पर हाथ रखा हुआ है वहीं दूसरी तस्वीर में करण बिपाशा के बेबी बंप पर किस कर रहे हैं
बिपाशा व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही है अपनी शर्ट के बटन ओपन कर बिपाशा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है
वहीं करन भी व्हाइट शर्ट में दिख रहे हैं बिपाशा ने प्रेग्नेंसी अनाउंस करते हुए कैप्शन में लिखा, एक नया वर्ग, एक नया फेस, एक नई रौशनी हमारे जीवन के चश्मे में एक और अनूठी छाया जोड़ती है
हम जो कभी दो थे अब तीन हो जाएंगे हमारे प्यार से बना हमारा बच्चा जल्द ही हमारे साथ जुड़ जाएगा और हमारी खुशी में शामिल होगा
बिपाशा की इस न्यूज़ को सुनते ही फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी उन्हें बधाई देने में लगे हैं एक्ट्रेस नीलम कोठारी, रुबीना दिलैक, श्रेया घोषाल, अमृता अरोड़ा समेत कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है
वहीं बिपाशा का बेबी बंप देखने में काफी बड़ा लग रहा है ऐसे में माना जा रहा है कि बिपाशा तकरीबन सात या आठ महीने की प्रेग्नेंट है हो सकता है
कि वो अगले कुछ महीने में ही बेबी का वेलकम करें बता दें कि बीते दिनों ही बिपाशा के माँ बनने की खबरें सामने आई थी, लेकिन तब इस कपल की तरफ से कुछ ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई थी
लेकिन अब इस कपल ने फाइनली अपने पैरंट्स बनने की गुड न्यूज़ सुना दी है शादी के छे साल बाद बिपाशा के घर में अब नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंजने वाली है
गौरतलब है कि बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने तीस अप्रैल दो हज़ार सोलह को शादी की थी दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प रही है क्योंकि बिपाशा
और करण सिंह ग्रोवर जब प्यार में पड़े उस वक्त कारण शादीशुदा थे वहीं बिपाशा हरमन बावेजा को डेट कर रही थी साल दो हज़ार चौदह में रिलीज हुई फ़िल्म अलोन की
शूटिंग के दौरान बिपाशा करण सिंह ग्रोवर के प्यार में पड़ गई थी हालांकि दोनों के बीच प्यार यूं हुआ कि उन्होंने शादी रचा ली और साल दो हज़ार सोलह में बिपाशा ने करण संग सात फेरे ले लिए
बिपाशा और करण ने मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में बंगाली रीती रिवाजों से शादी की थी भले ही इनकी शादी को छे साल हो गए हैं