बेगूसराय जिला बिहार के कुल अड़तीस जिलों में से एक प्रमुख ऐतिहासिक जिला है अगर सड़क पर दौड़ती गाड़ियों के नंबर प्लेट पर बीआर जीरो नाइन लिखा हो तो 

आप समझ जाएगा कि बेगूसराय जिला में दाखिल हो चूके हैं ये वहीं बेगूसराय जिला है जहाँ पर हिंदी साहित्य के राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर का जन्म हुआ था 

बेगूसराय बिहार के औद्योगिक नगर के रूप में भी जाना जाता है यहाँ पर तीन मुख्य बड़े उद्योग है 1. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, 2. बरौनी बरौनी थर्मल पावर स्टेशन 3. और हिंदुस्तान यूरिया लाइफ इन्सुरेंस

इसके अलावा यहाँ पर और कई छोटे बड़े उद्योग मौजूद हैं बेगूसराय अपने कई सारे पड़ोसी जिलों के साथ जुड़ा हुआ है 

बेगूसराय के उत्तर में समस्तीपुर दक्षिणी भाग की ओर मुंगेर व लखीसराय पश्चिम भाग की ओर बिहार की राजधानी पटना और पुरव की और खगड़िया जिला है 

बूढ़ी गंडक बलान बेंती चंद्रभागा  और गंगा नदी बेगूसराय जिला के मुख्य बड़ी नदियाँ है दोस्तों इसको  को पूरा अंत तक पढ़ते  रहिए गा 

क्योंकि आगे इस पोस्ट  में बेगूसराय जिला के कुछ खास बातें बताने वाला हूँ बरौनी जंक्शन बिहार के सबसे ज्यादा व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है 

यह रेलवे स्टेशन बेगूसराय जिला के कुल अठारह रेलवे स्टेशनों में से एक है और बरौनी जंक्शन भारत  के कई बड़े शहरों से रेल के माध्यम से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है 

जिसमें दिल्ली, मुंबई, गुवाहाटी, कोलकाता, जयपुर आदि मौजूद है लगभग उन्नीस सौ अठारह वर्ग किलोमीटर में फैले इस जिले का कुल जनसंख्या तेईस लाख बयालीस, हज़ार हैं  

जो कि दो हज़ार ग्यारह के जनगणना के अनुसार है राजमार्ग संख्या अट्ठाईस व इकतीस इस जिले से होकर गुजरती है 

ये बेगूसराय जिला में पांच तहसील, सत्रह प्रखंड दो सौ सत्तावन ग्राम पंचायतें और एक ग्यारह सौ अट्ठानवे गांव हैं इस जिले का हेडक्वार्टर ऑफिस बेगूसराय शहर में मौजूद हैं 

और बेगूसराय जिला मुंगेर मंडल के अंतर्गत आता है बेगूसराय जिला के कुछ ही लोग शहर में रहते हैं, बाकी नब्बे प्रतिशत या उससे ऊपर भी गांव में रहकर अपना जीवन यापन करते हैं 

बेगूसराय जिला की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि पर आधारित है धान, गेहूं, मक्का, ज्वार यहाँ की मुख्य फसलें हैं बेगूसराय जिला के साक्षरता दर साठ प्रतिशत है 

यानी की बेगूसराय जिला में साठ प्रतिशत लोग पढ़े लिखे हैं बेगूसराय जिला अपने खूबसूरत पर्यटक स्थलों के लिए भी काफी ज्यादा मशहूर है