Vijay Deverakonda Patna में गलियों ऐसे घूम रहे है Graduate Chaiwali चाय पी और सेल्फी खींची
पटना की एमबीए चाय वाली यानी प्रियंका अब सिर्फ पटना में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड तक मशहूर हो गई है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्यों की अभी साउथ के मशहूर एक्टर विजय देवरकोंडा हाल के दिनों पटना में हैं वो अपने आने वाले मूवी लाइगर के प्रमोशन के लिए पटना आए हैं
और वो जब पटना आये तो वो सबसे पहले एमबीए चाय वाली यानी प्रियंका चायवाली के पास गया उसका चाय पिया, उनके साथ सेल्फी भी ली तो अब पटना के एमडी चाय वाली बॉलीवुड तक सेलिब्रिटी की तरह फेमस हो गई है साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता विजय देवरकोंडा और बॉलीवुड अभिनेत्री इन दिनों अपने फ़िल्म लाइगर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं
इस फ़िल्म से जहाँ विजय बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं, वहीं अनन्या पांडे साउथ में अपने करियर की शुरुआत करने वाली है ऐसे में यह फ़िल्म उनके और उनके फैन्स के लिए भी काफी अहम मानी जा रही है दर्शक अपने सुपर स्टार के इस पैर इंडिया फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लाइगर जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है
ऐसे में ये दोनों कलाकार अपनी फ़िल्म का जगह जगह जाकर जोरो शोरो से प्रमोशन कर रहे हैं
यह भी पढ़े-begusarai ka Itihas,बेगूसराय के बारे में जानकारी
जहाँ पिछले दिनों विजय को फ़िल्म गॉडफादर के सेट पर देखा गया वहीं अब अभिनेता को पटना की गलियों में चाय की चुस्कियां लेते दिख रहे हैं दरअसल, साउथ के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक विजय देवरकोंडा आज अपनी आगामी पैन इंडिया फ़िल्म लाइगर का प्रमोशन करने बिहार स्थित पटना पहुंचे
इस दौरान अभिनेता पटना की गलियों में मशहूर ग्रैजुएट चायवाली के स्टॉल पर पहुंचे वहाँ विजय ने चाय का मज़ा लेने के साथ साथ स्टॉल के स्टाफ के साथ खूब मस्ती भी की इतना ही नहीं विजय वहाँ मौजूद लोगों के साथ भी सेल्फी लेते नजर आए विजय का पटना की गलियों में ऐसे घूमना साबित कर रहा है कि वह अपनी फ़िल्म का साथ है
किसी भी तरह का चांस नहीं लेना चाहते हैं इसी वजह से वह पूरे जोरों शोरों से अपनी फ़िल्म का प्रचार कर रहे हैं पटना की गलियों में जाने से पहले विजय को फ़िल्म गॉडफादर के सेट पर चिरंजीवी और सलमान के साथ मुलाकात करते हुए देखा गया इस दौरान उनके साउथ उनके साथ फ़िल्म के निर्देशक पुरी जगन्नाथ और चार्मी कौर में भी मौजूद थे इस मुलाकात की एक तस्वीर विजय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा करते हुए सलमान खान और चिरंजीवी
के सम्मान व्यक्त किया अभिनेता ने लिखा कि मेगास्टार चरण चिरंजीवी सर और सलमान सर लाइगर के लिए आपलोगों का आशीर्वाद चाहिए आपके लिए मेरा प्यार और सम्मान विजय के इस प्रमोशन भरी शुरुआत से पहले उनकी इस बहु बहु प्रतीक्षित फ़िल्म का गाया नया गाना आफत भी रिलीज किया गया है.
इस गाने में अनन्या और विजय की हॉट केमिस्ट्री भी देखने को मिल रही हैं इनकी केमिस्ट्री में चार चाँद लगाने का काम तनिष्क बागची और ज़रा खान की आवाज़ ने किया है यह गाना पहले शुक्रवार शाम चार बजे रिलीज होने वाला था, लेकिन टेक्निकल कारणों की वजह से चंद मिनट पहले ही मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदल दी फ़िल्म की रिलीज डेट की बात करें
तो पूरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म पच्चीस अगस्त दो हज़ार बाईस में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है लाइगर हिंदी समेत तेलुगू तमिल कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी तो बता दे आपको ये विजय देवरकोंडा का लाइगर जो मूवी ये पैन इंडिया फ़िल्म है पैन इंडिया फ़िल्म मतलब ऐसी फ़िल्म जो एक साथ तीन से चार भाषाओं में रिलीज होती हैं यानी ये फ़िल्म हिंदी के साथ साथ साउथ के भाषाः जैसे तमिल, तेलुगु, कन्नड़ में भी रिलीज होगी और ये मूवी पच्चीस अगस्त को सिनेमाघरों में आने वाली है
ये विजय देवर का देवरकोंडा की बॉलीवुड में पहली मूवी है यानी इस मूवी के साथ विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं और साथ ही अनन्या पांडे साउथ में अपने इस मूवी के साथ डेब्यू करने वाली है