Top 3 Richest Bhojpuri Star || पवन, खेसारी, निरहुआ में कोन है सबसे अमीर
नमस्कार दोस्तों, इस Post में हम बात करने वाले हैं भोजपुरी इंडस्ट्री के तीन बड़े सुपरस्टारों के बारे में जिसमें शामिल हैं दिनेश लाल यादव, पवन सिंह और खेसारीलाल
3.दिनेश लाल यादव
सबसे पहले दिनेश लाल यादव से जी हाँ, दोस्तों दिनेश लाल यादव के बारे में अगर हम आपको बताये तो वो एक फ़िल्म करने का पचास से पचपन, लाख रुपए लेते है जीस हिसाब से साल में वो छह से सात करोड़ रुपया कमाते हैं साथ ही वो एक लाइव शो करने के पांच से छह लाख रुपए चार्ज करते हैं
साथ ही दोस्तों अगर दिनेश लाल यादव के घर की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में उनका दो आलीशान बंगले है,
जिसकी कीमत तकरीबन सात से आठ करोड़, रुपये है इसके साथ दोस्तों मुंबई के जुहू में भी इनका एक फ्लैट है साथ ही दोस्तों अगर इनके कार का कलेक्शन बताया जाए तो इनके पास एक बीएमडब्ल्यू, एक लैंड रोवर और एक फॉर्च्यूनर है साथ ही दोस्तों आप बात करेंगे इनके सोने की कलेक्शन की तो इनके पास तकरीबन पचास, लाख रुपये के सोने है
2. पवन सिंह
तो दो तो अब इसके बाद नंबर आता है पवन सिंह का जी हाँ, दोस्तों और पवन सिंह के बारे में हम बात करेंगे तो वो लेते हैं एक फ़िल्म करने का पचास से पचपन, लाख रुपया इस हिसाब से वो सालाना कमाते हैं छह से सात करोड़ जी हाँ निरहुआ के जैसे ही वो भी छह से सात करोड़ रुपया सिर्फ फिल्मों से कम आते हैं
- पवन सिंह के पास कितना पैसा है
इसके अलावा दोस्तों अगर हम बताए तो पवन सिंह अलग से ऐल्बम गाते हैं और वो एक गाना गाने के लिए दो से तीन लाख रुपए चार्ज करते हैं और साल में तकरीबन उनके सौ से डेढ़ सौ ऐल्बम आ जाते हैं इस हिसाब से वो दो से ढ़ाई, करोड़ रुपये के बीच सिर्फ ऐल्बम एल्बम से कमा लेते हैं
इसके अलावा दोस्तों पवन सिंह के लाइव शो के बारे में अगर बात किया जाए तो वो एक लाइव शो करने के आठ से दस लाख रुपए चार्ज करते हैं
तो दोस्तों पवन सिंह के घर की अगर बात की जाए तो बिहार के आरा जिला में उनका एक बंगला है, जिसकी कीमत दो से तीन करोड़ के बीच है इसके अलावा दोस्तों मुंबई के जुहू इलाके में उनका एक आलीशान फ्लैट है, जिसकी कीमत है दो से तीन, करोड़ रुपए साथ ही दोस्तों अगर उनके कार की कलेक्शन की बात की जाए तो उनके पास एक रे ग्रोवर, एक फॉर्च्यूनर और साथ ही एक मर्सिडीज है इसके साथ दोस्तों उन्होंने सोने में भी चालीस से पचास, लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट कर रखी है
Read Also-Top 3 Richest Bhojpuri Star
1.खेसारी लाल यादव
फिर बात करेंगे दोस्तों खेसारी लाल यादव के बारे में जी हाँ दोस्तों आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव भी एक फ़िल्म करने का पचास से पचपन लाख रुपए लेते हैं जी हाँ दोस्तों इस हिसाब से सालाना वो भी छह से सात करोड़ रुपये कमाते हैं
जैसे पवन सिंह और निरहुआ दोस्तों साथ ही बात की जाए गाने की तो एक गाने का खेसारी लाल यादव चार्ज करते हैं दो से तीन लाख रूपया जी हाँ दोस्तों इसी के साथ वो दो सौ गाने सालाना गा देते हैं और इस हिसाब से उनके चार से पांच करोड़ रुपया सिर्फ गाने गाने से ही आ जाते है.
साथ ही आप सभी को इन्फॉर्म कर दीजिए की खेसारी लाल यादव एक लाइव शो करने का आठ से दस लाख रुपया लेते हैं बात की जाए घरो की तो खेसारी लाल यादव का बिहार में एक घर है पर वो अपने घर के नजदीक ही सात से आठ, करोड़ का आलीशान घर बनवा रहे हैं,
जिसका काम अभी जोरों शोरों से शुरू है वो आने वाले एक से डेढ़ साल में तैयार हो जायेगा इसके साथ ही उनका मुंबई में एक निशान बंगला है जिसकी कीमत तकरीबन पांच से छह करोड़, रुपए है दोस्तों इनके कारों की कलेक्शन की अगर बात की जाए तो इनके पास ज्यादा कार नहीं है
Read Also-Khesari lal yadav Car collection 2022 || खेसारी लाल यादव जी के पास कितने कार है
सिर्फ इनके पास दो फॉर्च्यूनर ही है साथ ही दोस्तों सोने की कलेक्शन की अगर बात की जाए तो सोने के कलेक्शन में ये नंबर वन पे चल रहे हैं इनके पास तकरीबन एक से डेढ़ करोड़ के सोने के कलेक्शन है
जैसे की आप सभी को पता होगा कि पहले खेसारी लाल यादव को सोना पहनना बहुत ज्यादा पसंद था इसी वजह से वो सोने में काफी ज्यादा ही इन्वेस्टमेंट करते हैं आज की जानकारी आप सभी को कैसी लगी