Samastipur hindi News

samastipur ka itihas-kya hai,समस्तीपुर जिला का इतिहास,समस्तीपुर का पुराना नाम क्या है?

 बिहार में जिला है जो 2904 किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है समस्तीपुर में उतर में  बागमती नदी से घिरा है जो इसे दरभंगा जिले से अलग करता है।

पश्चिम में यह वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले के कुछ हिस्सों की सीमा पर है दक्षिण में गंगा द्वारा जबकि पूर्व में बेगूसराय और खगड़िया जिले के कुछ हिस्से हैं  जिला मुख्यालय समस्तीपुर में अवस्थित है बुनियादी ढांचे के अनुसार समस्तीपुर बहुत मजबूत है।

यह पूर्वी मध्य रेलवे ईसीआर का विभागीय मुख्यालय है जिला में पटना कोलकाता दिल्ली धनबाद जमशेदपुर और महत्व के अन्य स्थानों के साथ सीधे-सीधे लिंक  है राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 समस्तीपुर जिले से गुजरती है  हेलो दोस्तों में आज 

Q.समस्तीपुर जिला का इतिहास,samastipur ka itihas-kya hai

आपके साथ बिहार के समस्तीपुर जिले की कुछ रोचक जानकारियां शेयर करूंगा तो बने रहे हमारे साथ और  बिल्कुल लास्ट तक पढ़े

 समस्तीपुर को मिथिला का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है समस्तीपुर का परंपरागत नाम है सरेशा है इसका वर्तमान नाम मध्कल में   बंगाल एवं उत्तरी बिहार के शासक हाजी शमसुद्दीन इलियास के नाम पर पड़ा है कुछ लोगों का मानना है कि इस प्राचीन नाम सोमवती था जो बदलकर

सोम्व्स्थी पुर  मब्रसथिपुर और बाद में समस्तीपुर बन गया दोस्तों प्रशासनिक संरचना के बारे में आपको बता दें कि समस्तीपुर जिले के अंतर्गत 4 अनुमंडल  आते है।

Q.समस्तीपुर जिले में कितने अनुमंडल है 

  1. समस्तीपुर जिले में टोटल 4 अनुमंडल है जिनका नाम ये है
  • समस्तीपुर
  • रोसरा
  • दलसिंहसराय
  • और पटोरी
samastipur ka itihas-kya hai
samastipur ka itihas-kya hai

Q.समस्तीपुर जिलेमे कितने प्रखंड है?

      2.समस्तीपुर मे 20 प्रखंड  है 

  •  ताजपुर
  • मोरवा
  • सराय रंजन
  • कल्याणपुर
  • वारिसनगर
  • खानपुर
  • पूसा
  • समस्तीपु
  • रोसरा
  • विभूतिपुर
  • हसनपुर
  • सिंघिया
  • शिवाजीनगर
  • बिथान 
  • दलसिंहसराय
  • विद्यापतिनगर
  • उजियारपुर
  • पटरी
  • मोहिउद्दीननगर
  • और मोहनपुर

समस्तीपुर जिले में तीन  नगर परिषद नगर पंचायत

  381 ग्राम और 1207 गांव आते हैं समस्तीपुर जिले मध्य से बूढी  गंडक उतर में  बागमती नदी एवं दक्षिणी तट पर गंगा बहती है, इसके अलावा यहां से बाया  भाग में जम्कवारी  नून करे  और शांति नदी भी बहती है जो बरसात के दिनों में उग्र रूप धारण कर लेती है दोस्तों अगर जनसंख्या की बात करें तो मैं आपको बता दूं कि समस्तीपुर की कुल जनसंख्या 4261566  है।

जिस में  पुरुषों  की जनसंख्या 2230000 थी जबकि महिलाओं की जनसंख्या 2031565 है, वहां का जनसंख्या घनत्व 1467 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है बिहार की कुल जनसंख्या में समस्तीपुर जिले का जनसंख्या लगभग 4.09% है बात अगर लिंग अनुपात की करे   तो मैं आपको बता दूं कि समस्तीपुर जिले का लिंगानुपात 911 महिला प्रति 1000  पुरुष है। समस्तीपुर जिले के अधिकतर लोग मुख्यतः मैथिली भासी और  हिंदी भाषी है साक्षरता

के लिहाज से समस्तीपुर  एक ओसत जिला है क्योंकि यहां का साक्षरता दर 61.8% है। जिसमें पुरुषों की साक्षरता दर 71% और महिलाओं की साक्षरता दर 51.5% समस्तीपुर रेल और सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और इसका निकटतम हवाई अड्डा दरभंगा एयरपोर्ट है  जिला मुख्यालय समस्तीपुर से करीब कुछ ही  किलोमीटर दूर है रेल का उपयोग कर समस्तीपुर के विभिन्न पर्यटन स्थलों तक आसानी से जाया जा सकता है।

Q.समस्तीपुर जिले में टूरिस्ट प्लेस का नाम क्या है?,samastipur ka itihas-kya hai

समस्तीपुर जिले में घूमने के लिए कई ऐतिहासिक जगह मौजूद हैं जिनमें

  • उदयन आचार्य केडीए करिया
  • कबीर मठ
  • विद्यापति धाम
  • मंगलगढ़
  • वारी
  • सिमरिया
  • भिंडी
  • नरहन स्टेट
  • कुमार संग्रहालय हसनपुर
  • पांडवगढ़
  • राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा
  • चंद्र भवन
  • खुद नश्वर इस्थान 
  • तीर्थ स्थल देवधा
  • निषादों की तीर्थ स्थली बाबा अमर सिंह स्थान

आदि मुख्य रूप से शामिल है

samastipur ka itihas-kya hai
samastipur ka itihas-kya hai

Q.समस्तीपुर पुर के कुछ होटल जहा आप रुक सकते है? 

दोस्सतों मस्तीपुर में कई ऐसे होटल  और लॉज इस हैं जहां रुक कर आप शहर के मनोरम स्थानों का मजा लेने के लिए जा सकते हैं समस्तीपुर जिले के कुछ प्रमुख होटलों में

  • होटल कैलाश इन
  • होटल डबल ट्री डीलक्स
  • स्वर्ग एग्जॉटिका
  • होटल संध्या डीलक्स
  • आदि सम्मिलित है

Q.समस्तीपुर जिले के प्रमुख स्कूल के नाम?

दोस्दे तों पढ ने के लिहाज से देखा जाए तो समस्तीपुर जिले में कई सारे स्कूल और कॉलेज मौजूद है जहां पर पढ़कर कई बच्चे  कही छेत्रो  में नाम रोशन कर रहे हैं समस्तीपुर जिले के कुछ प्रमुख स्कूलों में

  • आरएसबी इंटर स्कूल समस्तीपुर
  • केंद्रीय विद्यालय समस्तीपुर
  • इंडो अमेरिकन मोंटेसरी स्कूल समस्तीपुर
  • होली मिशन हाई स्कूल समस्तीपुर
  • JP सेंट्रल स्कूल सेंट्रल पब्लिक स्कूल
  • राज पब्लिक स्कूल
  • डॉन बॉस्को स्कूल
  • मॉडल हाई स्कूल बहादुरपुर
  • संत पॉल स्कूल
  • संत मैरी स्कूल

Q.समस्तीपुर के collage  का नाम 

  •  बलीराम भगत कॉलेज समस्तीपुर
  • महिला महाविद्यालय समस्तीपुर
  • राम निरीक्षण आत्मा राम महा विधालय समस्तीपुर
  •  समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर

आदि सम्मिलित है।

Q.समस्तीपुर में जिले में कितने हॉस्पिटल है और उनके नाम क्या है?

स्वास्थ्य सेवाओं की बात करें तो मैं आपको बता दूं कि समस्तीपुर जिले में

सदर अस्पताल समस्तीपुर यहां के लोगों के साथ साथ कई क्षेत्रों के इलाज हेतु मौजूद है समस्तीपुर जिले में आय का मुख्य स्रोत कृषि क्षेत्र से है जबकि यहां की प्रति व्यक्ति आय मात्र ₹16017 प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष है समस्तीपुर जिले की बात की

जाए तो मैं आपको बता दूं कि 2018 के नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार समस्तीपुर जिले का क्राइम रेट 121.04% है

आप के कुछ सवाल FAQ

समस्तीपुर में कितने थाना है?

समस्तीपुर में अभी के समय 35 थाने है

समस्तीपुर की आबादी कितनी है?

समस्तीपुर की कुल जनसंख्या 4261566  है
जिस में  पुरुषों  की जनसंख्या 2230000 थी
जबकि महिलाओं की जनसंख्या 2031565 है
वहां का जनसंख्या घनत्व 1467 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है

बिहार में कुल कितने प्रखंड है?

समस्तीपुर मे 20 प्रखंड  है 
 ताजपुर
मोरवा
सराय रंजन
कल्याणपुर
वारिसनगर
खानपुर
पूसा
समस्तीपु
रोसरा
विभूतिपुर
हसनपुर
सिंघिया
शिवाजीनगर
बिथान 
दलसिंहसराय
विद्यापतिनगर
उजियारपुर
पटरी
मोहिउद्दीननगर
और मोहनपुर

समस्तीपुर जिले में टोटल कितने अनुमंडल है

समस्तीपुर जिले में टोटल 4 अनुमंडल है जिनका नाम ये है
समस्तीपुर
रोसरा
दलसिंहसराय
और पटोरी

समस्तीपुर का पुराना नाम क्या है?

समस्तीपुर का परंपरागत नाम है सरेशा है

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top