Samastipur hindi News

Samastipur hindi News: Samastipur में खुलने वाली ये एक बड़ी फैक्ट्री जाने वो फैक्ट्री क्या है

Samastipur hindi News

दोस्तों सम्स्थिपुर का यात्री कारखाना उसके ब बाद लोको शेड अब LHB  में maintenance के हेतु नए फैक्ट्री के निर्माण से  समस्तीपुर के विकास में एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है इसके सही की समस्तीपुर रेल मंडल के एलएचबी कोच को मेंटेन करने हेतु अब गोरखपुर भेजना नहीं पड़ेगा.

Samastipur hindi News
Samastipur hindi News
Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

यह भी पढे-

लगभग 20 करोड़ की लागत की धनराशि से यह वर्कशॉप को बनाया जाएगा उसके लिए भू अस्थल  भी चयनित कर लिया गया है आपको बता दें कि रेल मंडल से रवाना होने वाली 90 ट्रेनों में एलएचबी कोच ही चल रही है नई प्रबंध लागू होते ही एक साथ 30 LHB  कोच के मेंटेनेंस का काम एक साथ ही होगा एलएचबी कोच का IOH maintenance  काम हर डेड साल में करवाया जाता है.

हालांकि उसके POH के हेतु 3 वर्ष की गुप्त सीमा निर्धारित की गई है समस्तीपुर जंक्शन के सटे सिक लाइन के पास नया वर्कशॉप बनवाने की स्वीकृति दे दी गई है मंडल रेल प्रबंधक ने इसकी पुष्टि भी कर दी है पायलट रेलवे आईसीएफ कोच का इस्तेमाल किया जाता था वर्तमान में 90 फ़ीसदी ट्रेनों में मॉडर्न एलएचबी कोच लगा दिए गए हैं.

Samastipur में खुलने वाली ये एक बड़ी फैक्ट्री जाने वो फैक्ट्री क्या है

 

ऐसे में इन कोचों का मेंटेनेंस या नहीं हो पाने की वजह से गोरखपुर भेजना पड़ता था इस दिक्कत को दूर करने के लिए रेलवे बोर्ड यहाँ LHB  कोच मेंटिनेस वर्क शॉप बनाने के लिए रेल मंडल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है

इस वर्कशॉप के कोचों के भेजने एवं नाले में होने वाले खर्च की बचत भी होगी यह वर्कशॉप मॉडर्न तकनीक से लैस होगा उसमें कार्य करने वाले कर्मचारियों को  पहले ट्रेनिंग करवाएं जाएगा विभागीय सूचना के मुताबिक वर्कशॉप

समस्तीपुर जंक्शन के सिख लाइन के पास बनाने का प्लान है इसकी  कैपसिटी  एक बार में 30 कोच maintenance की होगी.

गौरतलब है कि पहले समस्तीपुर रेल मुख्यालय में चडीजल लोको सेड को एलेकसिटी लोको में बदल दिया गया है.

कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो समस्तीपुर तो विकास की राह खुलने लगी है और धीरे-धीरे समस्तीपुर और ज्यादा विकसित भी होगा यहां रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे सीधे तौर पर यहां पर अब लोगों के लिए रोजगार बढ़ेगा.

Samastipur hindi News
Samastipur hindi News

यह भी पढे-

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top