Samastipur hindi News
दोस्तों सम्स्थिपुर का यात्री कारखाना उसके ब बाद लोको शेड अब LHB में maintenance के हेतु नए फैक्ट्री के निर्माण से समस्तीपुर के विकास में एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है इसके सही की समस्तीपुर रेल मंडल के एलएचबी कोच को मेंटेन करने हेतु अब गोरखपुर भेजना नहीं पड़ेगा.
यह भी पढे-
- Why Dalmianagar was closed,भारत का सब से बड़ा उद्योग क्यों हुआ बंद
- bihar railway news बिहार को बहुत जल्दी मिलने वाला है 10 वंदे भारत एक्सप्रेस जानिये क्या है पूरा खबर
लगभग 20 करोड़ की लागत की धनराशि से यह वर्कशॉप को बनाया जाएगा उसके लिए भू अस्थल भी चयनित कर लिया गया है आपको बता दें कि रेल मंडल से रवाना होने वाली 90 ट्रेनों में एलएचबी कोच ही चल रही है नई प्रबंध लागू होते ही एक साथ 30 LHB कोच के मेंटेनेंस का काम एक साथ ही होगा एलएचबी कोच का IOH maintenance काम हर डेड साल में करवाया जाता है.
हालांकि उसके POH के हेतु 3 वर्ष की गुप्त सीमा निर्धारित की गई है समस्तीपुर जंक्शन के सटे सिक लाइन के पास नया वर्कशॉप बनवाने की स्वीकृति दे दी गई है मंडल रेल प्रबंधक ने इसकी पुष्टि भी कर दी है पायलट रेलवे आईसीएफ कोच का इस्तेमाल किया जाता था वर्तमान में 90 फ़ीसदी ट्रेनों में मॉडर्न एलएचबी कोच लगा दिए गए हैं.
Samastipur में खुलने वाली ये एक बड़ी फैक्ट्री जाने वो फैक्ट्री क्या है
ऐसे में इन कोचों का मेंटेनेंस या नहीं हो पाने की वजह से गोरखपुर भेजना पड़ता था इस दिक्कत को दूर करने के लिए रेलवे बोर्ड यहाँ LHB कोच मेंटिनेस वर्क शॉप बनाने के लिए रेल मंडल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है
इस वर्कशॉप के कोचों के भेजने एवं नाले में होने वाले खर्च की बचत भी होगी यह वर्कशॉप मॉडर्न तकनीक से लैस होगा उसमें कार्य करने वाले कर्मचारियों को पहले ट्रेनिंग करवाएं जाएगा विभागीय सूचना के मुताबिक वर्कशॉप
समस्तीपुर जंक्शन के सिख लाइन के पास बनाने का प्लान है इसकी कैपसिटी एक बार में 30 कोच maintenance की होगी.
गौरतलब है कि पहले समस्तीपुर रेल मुख्यालय में चडीजल लोको सेड को एलेकसिटी लोको में बदल दिया गया है.
कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो समस्तीपुर तो विकास की राह खुलने लगी है और धीरे-धीरे समस्तीपुर और ज्यादा विकसित भी होगा यहां रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे सीधे तौर पर यहां पर अब लोगों के लिए रोजगार बढ़ेगा.
यह भी पढे-
- indigo Loot rha hai Darbhanga walo ko,होली पर मनमाना करिया ले रहा है इंडिगो
- Why Is Bihar A Poor State,बिहार एक गरीब राज्य कैसे बना
- bihar vs jharkhand state comparison , bihar और झारखण्ड कोन आगे है