Protest against agnipath News In Bihar: अग्निपथ पर जल रहा बिहार, छपरा में प्रदर्शनकारियों की तोर्फोड़

Protest against agnipath News In Bihar: अग्निपथ पर जल रहा बिहार, छपरा में प्रदर्शनकारियों की तोर्फोड़

Protest against agnipath News In Bihar: अग्निपथ पर जल रहा बिहार, छपरा में प्रदर्शनकारियों की तोर्फोड़

अग्निपथ  की आग में जलना बिहार छपरा में बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस को किया आग के हवाले कई जिलों में तोड़फोड़ और उग्र प्रदर्शन लगातार जारी अग्निपथ को लेकर

आज सुबह से ही बिहार में संग्राम जारी है छात्रों ने भभुआ स्टेशन पर खड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगा दी वहीं छपरा में विरोध कर रहे युवाओं ने बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस की एक बोगी को आग के हवाले कर दिया. छपरा जंक्शन  पर खड़ी इंजन के पीछे वाली  बोगी को भी आग के हवाले कर फरार हो गए.

Protest against agnipath News In Bihar: अग्निपथ पर जल रहा बिहार, छपरा में प्रदर्शनकारियों की तोर्फोड़
Protest against agnipath News In Bihar: अग्निपथ पर जल रहा बिहार, छपरा में प्रदर्शनकारियों की तोर्फोड़
Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

 

आरा स्टेशन में छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की है. वहीं जहानाबाद बक्सर आरा नवादा सिवान छपरा सहित बिहार के कई हिस्सों से खबरें आ रही है आक्सेरोशित छात्र एनएच और रेलवे ट्रैक को लगातार जाम कर रहे हैं इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच लगातार झड़प की भी खबर है.

यह भी पढे-

 

छात्रों के ऊपर प्रदर्शन के कारण मध्य बिहार के अधिकांश इलाकों में सड़क और रेल मार्ग अवरुद्ध हो गया है.

इस बीच पटना प्रशासन ने बिहार के अलग-अलग हिस्सों से तोड़फोड़ की खबर आने के बाद पूरे शहर में अलर्ट घोषित कर दिया है कोचिंग और विश्वविद्यालय वाले इलाकों में अतिरिक्त  पुलिस बल भेजा जा रहा है

खबर सिवान से आ रही है कि अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्र  रेल सेवा को प्रभावित कर रहे हैं छात्रों ने जेपी चौक बिजनौर सिवान स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है बक्सर से जो सूचना आ रही है.

उसके  अनुसार सेना बहाली नियमों के बदलाव को लेकर छात्र  buxar में दूसरे दिन भी आंदोलनों ने अपना जारी रखा हुआ है बक्सर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक जाम कर नारेबाजी कर रहे हैं छपरा से जो खबर आ रही है उसके अनुसार छात्रों ने आगजनी की है.

पूरे शहर में अफरा-तफरी की वजह से  दुकान बंद करके दुकानदार सड़क पर छात्र छात्र नजर आ रहे हैं कैमूर में भभुआ रोड स्टेशन पर रेलट्रैक को जाम कर दिया छात्रों ने उनका गुस्सा देखकर रेलवे परिसर से लोग बाहर निकल गए है.

आरा में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन जाम कर रहे छात्रों के रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ किए उन्होंने और छात्रो का गुसा  देखकर स्टेशन से बाहर निकल गए पुलिस के जवान नवादा में भी छात्रों का बवाल सेना में बहाली के नए नियम के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं छात्र

जहानाबाद से भी अखबार आ रही है रेलवे ट्रैक पर छात्रों ने जाम कर दिया इस स्टेशन परिसर में जमकर हंगामा कर रहे हैं छात्र बबुआ रोड स्टेशन पर ट्रेन में तो वोट जारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में छात्रों ने आग लगा दी है.Protest against agnipath News In Bihar: अग्निपथ पर जल रहा बिहार, छपरा में प्रदर्शनकारियों की तोर्फोड़

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top