Sheohar district Bihar

patna intercity express News || बिहार में इंटरसिटी क्यूं बंद हो रही है

patna intercity express News || बिहार में इंटरसिटी क्यूं बंद हो रही है

दोस्तों अगर आप भी अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके काम की है रेलवे की तरफ से तकनीकी सुधार किए जाने के बाद हाई स्पीड ट्रेनों पर काम किया जा रहा है सुविधा बढ़ने से सफर के दौरान यात्रियों को सहूलियत रहती है और यात्री भी ट्रेन से सफर के प्रति ज्यादा आकर्षित रहते हैं यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए ही रेलवे की तरफ से नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं

patna intercity express News || बिहार में इंटरसिटी क्यूं बंद हो रही है
patna intercity express News || बिहार में इंटरसिटी क्यूं बंद हो रही है
Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

इस बार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से बड़ा बदलाव करने की तैयारी चल रही है दरअसल, हाल ही में रेलवे बोर्ड ने रात के सफर के नियमों में बदलाव किया था और अब इंटरसिटी एक्सप्रेस को वंदे भारत एक्सप्रेस में बदलने की तैयारी चल रही है यानी आने वाले दिनों में इसका लाभ भागलपुर स्टेशन को भी मिलेगा कई इंटरसिटी भागलपुर से विभिन्न जगहों के लिए चलती है.

Read Also-greater patna master plan || ग्रेटर पटना बदल देगा राजधानी पटना की सूरत

हालांकि अभी पहले फेज में सत्ताईस रूट का चयन किया गया है इन ट्रेनों में प्रतिदिन लाखों यात्री सफर करते हैं इन यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ट्रेनों को बंदे भारत एक्सप्रेस से रिप्लेस करने की तैयारी कर रहा है इन ट्रेनों के वंदेभारत से रिप्लेस होने पर यात्रियों को सफर से पहले के मुकाबले कम समय लगेगा इस मामले को लेकर पूर्व रेलवे ने कहा है

कि आने वाले दिनों में ट्रेन की सुविधा यात्रियों को मिलेंगी अगले एक साल में पचहत्तर नई वंदे भारत ट्रेन शुरू करने पर काम तेजी से चल रहा है इस फेज में चयनित रूट पर जब वंदे भारत ट्रेन चलनी शुरू हो जाएगी तो इसके बाद दूसरे कई रूटों का चयन कर ट्रेनों को चलाया जाएगा चेन्नई के इंटेग्रल कोच फैक्टरी में वंदेभारत ट्रेनों का निर्माण तेजी से चल रहा है.

Read Also- दरभंगा हैदराबाद किराया 37 हजार के पार

patna intercity express News || बिहार में इंटरसिटी क्यूं बंद हो रही है

वहीं आपको बताया की पहले की योजना के तहत गुरुवार को वंदेभारत सुबह सात बजकर चौदह मिनट पर चंडीगढ़ पहुँच गया है परीक्षण पूर्व गतिविधियों को शुरू करने के लिए रेक को स्टैब्लिंग लाइन पर रखा गया है तो वहीं पूर्व रेलवे को वंदेभारत ट्रेनों को चलाने से संबंधित किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है मगर आने वाले दिनों में इस ट्रेन की सुविधा यात्रियों को मिलेगी .

Read Also- मागधी नितीश को मिथिला के विकास से इतना नफरत क्यों

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top