Kuno National Park cheetah || क्यों न्यूज़ वाले केवल 24 घंटे चीते की खबर दे रहे है
चीते आ रहे हैं, ची तैयार है, चीते आ रहे हैं, हमारा शेर चीता ला रहा है, पता तो चल ही गया होगा, अरे भाई कैसे पता नहीं चलेगा? चौबीस घंटे हमारे न्यूज़ चैनलों पर जीता जीता चिरौजी हाउ यही चल रहा है कर चीता आना खुशी की बात है हम लोगों को गर्व से फूले नहीं समाए चाहिए, लेकिन जो इसकी इन्फॉर्मेशन हमारे न्यूज़ चैनलों पर इसलिए वाकई में सिरदर्द करा दिया है.
यह भी पढ़े –nitish ignorance hurts mithila || मागधी नितीश को मिथिला के विकास से इतना नफरत क्यों
और इसकी वजह सिर्फ न्यूज़ चैनल नहीं, सोशल मीडिया भी इफ़ेक्ट हो रहा है फेसबुक पर भी लोग उसी बात कर रहे हैं यूट्यूब पर भी उसी बात कर रहे हैं उसी खबरें दिख रही है उसी विडीओ दिख रहे हैं हर जगह और जो हमारे ड्राइंग रूम से बैठे लिविंग रूम में बैठे नकल्स हैं, जिनके फ़ोन में सिर्फ वॉट्सऐप और टीवी पे सिर्फ न्यूस चैनल चलते हैं, उनको अगर इस समय यूपीएससी की परीक्षा देने को बोल दिया जाए, उसमें चीजों से संबंधित प्रश्न आ जाये ना तो टॉप कर जाएंगे हम तुमको चाहे फेल भी हो जाए लेकिन उनको उनका कोई हाथ नहीं पकड़ सकता है.
यह भी पढ़े –darbhanga samastipur doubling big update दरभंगा समस्तीपुर दोहरीकरण बड़ी अपडेट
टीवी पे एकदम नंगा नाच चला हुआ है एक तो वो जो रील बनाने वाले न्यूज़ एंकर्स होते है वो हाँ दो टकिया शायरी पहल के आते है और यह खबर पढ़ने लग जाते हैं कि नामीबिया से आठ चीतों को भारत लाया जा रहा है और एरपोर्ट को उन चीजों के स्वागत के लिए सजाया जा रहा है और एअरपोर्ट पर छिड़का जा रहा है और फॉल्ट आगे जा रहे हैं सब कुछ इतना बढ़िया रोबोटिक अंदाज में बोलते है
की कानों से खून निकलने लगता है कुछ भी नॉर्मल नहीं लगता है यार लेकिन खैर, यह सबका अपना अपना टेस्ट है मुझे तो इस बात की चिंता हो रही है की अभी तक किसी न्यूज़ एंकर ने वो चिंता वाली कॉस्टयूम पहन के करना क्यों नहीं शुरू किया? तो चीतों के बारे में हमको समझ जानकारी हो चुकी है और इसके पैकेज जो हमारे न्यूस चैनल है वो इस तरह से डिजाइन करते हैं ना की जैसे चौबीस घंटा है,
यह भी पढ़े –राजनगर नौलखा पैलेस The Story Of No Lakh Place | Rajnager Place Madhubani
Kuno National Park cheetah
तो चौबीस घंटा बराबर चलेगी जीते पर ये न्यूस और जीते के बारे में आपको सारी जानकारी दी जाएगी की चिता क्या खाता है? क्या पहनता है क्या उड़ता है कहा रहता है डैड को पिता है या खून पीता है या सादा पानी पीता है नदी में जा के पिता हैं या बिजली मँगवाता है और इसके खानदान वाले बिल्ली वाले हैं, शेर वाले हैं, इसके नाखून होते हैं या खुर होते हैं और कहाँ रहना पसंद है इसको मेटिंग सीज़न इसका कब होता है, अच्छे कितने होते हैं, उनकी पूरी जानकारी आपको मिल जायेगा चौबीस घंटा
यह भी पढ़े –Team India के कप्तान Rohit Sharma पर भड़के Gautam Gambhir, गलती बताकर दी चेतावनी, कहा- रहो सावधान!
मगर एक दो घंटा बच जाता है तो फिर जीस प्लेन से लाए जा रहे हैं चीजें उसके बारे में पूरी जानकारी ले लीजिये उस प्लेन की कौन कटोरी में कितने झगड़े होते हैं, एक लीटर में कितने किलोमीटर का माइलेज देता है? हवा में चलता है कि पानी में चलता है की रोड पे चलता है और उसमें कितने इंजिन होते हैं, कितने पायलट होते हैं, कितने विंग्स होते है,
सारी जानकारी आपको मिल जाएगी और अगर उसके बावजूद आधा घंटा एक घंटा बच गया चौबीस घंटे में तो फिर जीस देश से आ रहे हैं जानते उसकी सारी जानकारी हमसे लीजिये वहाँ के फूड ब्लॉगर्स को क्या पसंद है? वहाँ के पॉलिटिशियंस क्या खाते हैं? फ़िल्में कौन सी चलते हैं, वहाँ की जलवायु कैसी है? वहाँ फसलें कौन सी होती है, ये सारी जानकारी आपको उस एक दो घंटे में दी जाएगी इस तरह से होता है.
क्यों न्यूज़ वाले केवल 24 घंटे चीते की खबर दे रहे है
देखिये जो हमारी खोपड़ी में दिमाग है ना इसको खुराक चाहिए इस की भूख होती है इन्फॉर्मेशन जानकारी तो इसको वो चाहिए ही चाहिए अब जीते जैसे जानकारी है तो वो एक मिनिट की रेल में भी आपको मिल सकती है पंद्रह मिनट के यूट्यूब वीडियो में भी मिल सकती है दो घंटो की डिस्कवरी चैनल की डॉक्यूमेंट्री में भी मिल सकती है और चौबीस घंटे के न्यूस चैनल के पैकेज में भी मिल सकती है.
यह भी पढ़े –Top 3 Richest Bhojpuri Star || पवन, खेसारी, निरहुआ में कोन है सबसे अमीर
लेकिन हमारे जो न्यूज़ चैनल्स है ना वो इनमें से कोई भी फार्मा अपनाते नहीं वो बनाते हैं छत्तीस या अड़तालीस घंटे का ये बढ़िया सा शूट डिबेट भी उसी के आसपास हो गयी सब कुछ उसी के आस पास होगा और इसकी तैयारी तीन चार दिन से कैसे चल रहा है वो आप देख ही रहे होंगे और बर्थडे में तो भाई साहब इतना ज्यादा मचा दिया है खैर बड़े से याद आया की हम भी हैप्पी बर्थडे विश करदे जाके और आप लोग भी क्या करना है? क्या नहीं करना है? थोड़ा काम धंधा करले, पढ़ाई करले बनता रहेगा चलो फिर मिलते है बाइ बाइ