भैस चराने से लेकर स्टार बने तक खेसारी लाल यादव

Khesari lal yadav Car collection 2022 || खेसारी लाल यादव जी के पास कितने कार है

Khesari lal yadav Car collection 2022 || खेसारी लाल यादव जी के पास कितने कार है

आप भी सोच रहे है ना कि खेसारी लाल यादव के पास बस एक फॉर्च्यूनर है जो कि मोडिफाई है और पैंसठ लाख रुपए की है तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं खेसारी लाल यादव के पास मॉडिफाई फॉर्चूनर तो है लेकिन उनके अलावा उनके पास तीन चार ऐसी गाड़ियां है जो वाकई आप उनके बारे में नहीं जानते होंगे ये सारी ने कभी पब्लिकली उन चीजों के बारे में बताया भी नहीं है

Khesari lal yadav Car collection 2022 || खेसारी लाल यादव जी के पास कितने कार है

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

जो भी बात करते हैं तो अपने फॉर्च्यूनर के बारे में ही बात करते हैं इसलिए आप तक ये जानकारी नहीं पहुँच पाती है लेकिन मैंने सोचा कि क्यों नहीं इसपे एक डेडिकेटेड post बनाया जाए और बताया जाए खेसारी लाल यादव के कार कलेक्शन के बारे में. सबसे पहले बात करते हैं उनके दो मोटर साइकिल थे.

Read Also-Top 12 Richest Bhojpuri Actor || भोजपुरी का सबसे अमीर हीरो और जानिए कौन कितना कमाता है || भोजपुरी फिल्म में सबसे ज्यादा कौन कमाता है?

Bike collection

1.पहला मोटर साइकल आर वन, फाइव वैन थ्री है कीमत की बात करें तो एक लाख अट्ठासी हज़ार रुपए ऑन रोड प्राइस दिल्ली इसकी कीमत है

2.दोस्तों, बात करते हैं दूसरे बाइक के बारे में तो इनके पास है रॉयल एनफील्ड बुलेट कीमत की बात करें तो दो लाख दस हज़ार रुपए इसकी प्रोजेक्ट कीमत दिल्ली में है

Car collection

दोस्तों अब हम आते हैं इनके कार कलेक्शन के बारे में दोस्तों सबसे पहला Car इनके पास है जो सबसे सस्ता कार है वो है बलीनो कीमत की बात करें तो बारह लाख रुपए है दोस्तों इसका खेसारी लाल यादव ज्यादातर इस्तेमाल ऋषभ और कृति यादव को घूमने फिरने या फिर स्कूल छोड़ने के लिए करते हैं

दोस्तों उसके बाद खेसारी लाल यादव के पास आता है फॉर्चूनर लेकिन ये खेसारी लाल यादव का फॉर्च्यूनर नहीं है ये चंदा देवी का फॉर्च्यूनर है कीमत की बात करें तो अड़तीस लाख रुपये इसकी कीमत है कोई भी इसमें मॉडिफिकेशन नहीं करवाया गया है और ये एकदम साधारण शोरूम से निकला हुआ फॉर्चूनर है दूसरी बात करते हैं.

Khesari lal yadav Car collection 2022 || खेसारी लाल यादव  जी के पास कितने कार है

तीसरे कार के बारे में जो की है इन्नोवा क्रिस्टा कीमत की बात करें तो अट्ठाईस, लाख रुपए इसकी कीमत है के सारी के साथ या, खेसारी के घर पे आपने इस कार को नहीं देखा होगा ये कार खेसारी लाल यादव अपने गांव रखते हैं अपने मम्मी पापा और जो इनके पारिवारिक लोग हैं उनके लिए खेसारी हमेशा इस कार से घूमते नजर आते हैं.

Read Also-कहाँ से आई है ये भोजपुरी की हीरोइने || Top 13 heroine hometown|| Kajal, Aamrapali, Akshara, Rani, Monalisa,

जब वो कभी कभी गांव जाते है तो तो सबसे पहले कार के बारे में तो बहुत अच्छे से जानते होंगे खेसारी लाल यादव के पास है मोदी फाइव फॉर्चूनर खेसारी ने इसलिए उस कार को मॉडिफाई करवाया है और महंगी कार नहीं खरीदे हैं.

क्योंकि उनका ऐसा मानना है कि मैं अगर महंगी गाड़ी को खरीदता हूँ और उसमें कोई भी खराबी आती है तो उसमें बहुत पैसा लग जाएगा और उतने पैसे को बचा के मैं गरीब लोगों की मदद कर सकूंगा यह वाकई बहुत ही अच्छा खयाल है.

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top