आप मधुबनी जिला के वासी है तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर जरूर करें मधुबनी जिला बिहार का एक ऐसा जिला है जो पूर्वी भारत के बिहार राज्य में इस्थित बिहार के 38 जिलों में से मधुबनी जिला के नाम से जाना जाता है
मधुबनी जिला बिहार के उत्तर भाग की ओर बसा है जिस वजह से इसकेउतर की सीमाए भारत का पड़ोसी देश नेपाल से मिलती है इस जिले का मधुबनी शहर में मौजूद है और मधुबनी जिला दरभंगा डिवीज़न के अंतर्गत आता है मधुबनी जिला दरभंगा जिले का हिस्सा हुआ करता था लेकिन आज के समय में मधुबनी दरभंगा जिला से अलग कर दिया गया है
History Of Madhubani
मधुबनी जिले का गठन 1972 में दरभंगा जिला के बंटवारे के बाद किया गया था
इससे पहले मधुबनी दरभंगा जिले का एक बहुत ही बात को ने अनुमंडल हुआ करता था मधुबनी जिला के पड़ोसी जिला का नाम दरभंगा जिला सीतामढ़ी जिला सहरसा जिला सुपौल जिला है जिस वजह से मधुबनी जिला के उत्तर भारतीयों भारत का पड़ोसी नेपाल देश पूर्व भाग की ओर बिहार का सुपौल जिला दछिन को ओर बिहार का सहरसा दछिन से पछिम की ओर बिहार का दरभंगा जिला पचिम की और बिहार का सीतामढ़ी जिला है,
मधुबनी जिला का इतिहास देखा जाए तो या जिला मिथिला पेंटिंग के लिए और मखाना की पैदावार के लिए पुरे विस्व में जाना जाता है शुरुआती समय में ये इलाका रंगोली के कलाकारों द्वारा रहने के बाद धीरे-धीरे मोडेंन तरीके से कपड़ों में दीवारों और कागज पर भी उतर आई है,
मिथिला के औरतो दुआर शुरू की गई इस घरेलू चित्रकला को पुरुषों ने भी अपने अंदर उतार लिया है आपको बता दें SBI डेबिट कार्ड पे जो पेंटिंग आपको दिखाई देती है वह कोई और नहीं बल्कि मधुबनी पेंटिंग है
इस जिले की मुख्य भाषा मिथ्ली है जो सुनने में मीठी और सरस होती है मधुबनी जिला का नाम दो शब्दों से मिलकर बना है मधु और वनी मधु का मतलब शहद और वनी का मतलब जंगल पहले मधुबनी में जंगल अधिक मात्रा में पाए जाते थे,
इसलिए इस जगह का नाम मधु और बनी से मिलकर मधुबनी बना जानकारी के लिए बता दें राम जी और सीता जी ने पहली बार एक दूसरे को देखा था,
मधुबनी जिला के मुख्य नदी का नाम कमला नदी,कोशी नदी , बलान नदी,भोथी नदी है कमला नदी और कोशी नदी के हिस्से में बसाया जिला बिहार की राजधानी पटना से 173 किलोमीटर की दूरी पर है
और देश की राजधानी दिल्ली से लगभग 1155 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है मधुबनी जिला में
- 5 अनुमंडल
- 21 परखंड
- 2 लोकसभा
- 10 विधानसभा
- 1 सदर अस्पताल
- 415 डाक घर
- 353 नगर पंचायत
- 1 नगर प्रिसद
- 399 ग्राम पंचायते
- 4 सहर
- 1115 गाव है
दरभंगा एम्स क्यों नही बन रहा है,दरभंगा एम्स हॉस्पिटल
UP और बिहार गरीब क्यों है आइये जानते है इसके बारे में,
क्षेत्रफल की बात करें तो 3401 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है मधुबनी जिला में रहने वाले परिवारों की कुल संख्या 898000 के करीब है और यहां की बोली जाने वाली भाषा हिंदी और मैथिली है,
आबादी की बात करें मधुबनी जिला जनसंख्या के हिसाब से बिहार राज्य का चौथा सबसे बड़ा और क्षेत्रफल के हिसाब से पांचवा सबसे बड़ा जिला है,
मधुबनी जिला का अभी मौजूदा समय में कुल आबादी तकरीबन 5181000 के करीब है वह साल 2011 की जनगणना के अनुसार मधुबनी जिला की कुल आबादी 4487000 के करीब है,
44 लाख 87 हजार के करीब है जिसमें कि पुरुष की आबादी 2229000 है और महिला की आबादी 158000 है इस जिले का औसत अनुपात 926 के करीब है यानि कि एक हजार पुरुषों पर 926 महीना है इस जिले में हिंदू
धर्म की आबादी 3650000 है लगभग साढे 81% के करीब और मुस्लिम धर्म की आबादी 801000 है, लगभग 18% के करीब है शिक्षा की बात करें तो कॉलेज और स्कूल स्थित है जिसके माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं
मधुबनी में आरके कॉलेज, मिथिला टीचर ट्रेनिंग collage ,JN कॉलेज, मधुबनी मेडिकल कॉलेज, आईटीआई कॉलेज ,श्री राम पॉलिटेक्निक कॉलेज इस जिले के लिए एक खास केंद्र बना हुआ है
वैसे इस जिले की साक्षरता दर 57% के करीब है मधुबनी जिला की 4487000 की आबादी में 2560000 लोग पढ़े लिखे हैं जिसमें कि उस 15 लाख 64 हजार पढ़े लिखे हैं लगभग 70% के करीब 1 महिला 996000 पढ़ी लिखी है लगभग 46 % के करीब है,
FAQ
मधुबनी में कितने तहसील हैं?
21 तहसील है
मधुबनी में अनुमंडल कितने हैं?
5 अनुमंडल
बिहार में कुल कितने ब्लॉक हैं?
534 ब्लाक है
पेंटिंग कितने प्रकार के होते हैं?
मार्बल पेंटिंग
बाटिक, कलमकारी
सिल्क पेंटिंग
वेलवेट पेंटिंग
पाम लीफ एचिंग
ग्लास पेंटिंग
मिथिला पेंटिंग की मुख्य विशेषता क्या है?
यह पेंटिंग पहले कपड़ो पे होआ करती थी लेकिन अब ये घरो के दीवारों पर इंडियन रेलवे के डिब्बो पर और अब SBI का डेबिट कार्ड पर भी प्रिंटिंग हो ने लगी है
प्रथम भारतीय तेल चित्रकार का क्या नाम है?
राजा रवि वर्मा
मधुबनी चित्रकला का अर्थ क्या है?
मिथिला पेंटिंग मिथिला क्षेत्र जैसे बिहार के दरभंगा,और मधुबनी ये दोनों जिला मिथिला पेंटिंग का केंद्र है