Ground reality of Indian Airlines,बिहार के लोगो का मजबूरी का फायदा उठा रही है एयरलाइन कंपनिया
दोस्तों बिहार में ट्रेनों को जलाया गया है ट्रेन सेवा ठप है यात्री बेहाल है और यहाँ एयरलाइन कंपनिया मजबूरी का फायदा उठा रही है एयरलाइंस कंपनियां ज्यादा किराया ले रही है तो आज इसी की बात करेंगे कि बिहार में ट्रेन ठप होने की वजह से जो यह
एयरलाइंस कंपनियां ब्लैक मेलिंग पर उतर आई हैं और किस भी तरह से मनमाना किराया वसूला जा रहा है चाहे वह पटना हो चाहे वह दरभंगा एयरपोर्ट हो या वह गया एयरपोर्ट तमाम जगहसे मनमाना किर्या लिया जा रहा है.
और यह किराया 20000-25000 तक पहुंच चुका है दोस्तों अगर आप दो-चार दिन में जाना चाहते हैं तो इसका भरपूर फायदा उठाएगी अलायंस कंपनियां और आपकी जेब से पैसा वसूल लगी क्योंकि आपकी मजबूरी है बिहार में फंसे हुए हैं आपको जाना है.
ट्रेन चल नहीं रही है ट्रेन कैंसिल हो गई है तो क्या करेंगे ऐसे में अब आप रभंगा एयरपोर्ट जाएंगे पटना एयरपोर्ट जाएंगे या फिर गया एयरपोर्ट जहा से आप दिल्ली जाओ मुंबई जाओ बेंगलुरु जाना जाना हो तो अग्निपथ का साइड इफेक्ट है पटना से दिल्ली बेंगलुरु मुंबई कोलकाता की फ्लाइट है सब जगह से बहुत जादा किराया लिया जा रहा है बिहार के लोगो का मजूब्री का फायदा उठा रही है ये कंपनिया.
यह भी पढ़े-
- Protest against agnipath News In Bihar: अग्निपथ पर जल रहा बिहार, छपरा में प्रदर्शनकारियों की तोर्फोड़
- bihar Logistics park: बिहार में बनेवाला है Logistics पार्क कामगारों को मिलेगा रोजगार होगा फायदा
- Sonpur railway station: बिहार में सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है?, सोनपुर में कितने प्लेटफार्म है?,
- bhojpuri me aslilta kaise rukega: भोजपुरी में हो रही है अश्लीलता रुकने के लिए इस चीज़ की भारी माग जाने क्या है
अभी आप को अगर फ्लाइट से जाना है तो फिर आप को सामान्य से दो से 3 गुना ज्यादा किराया देना होगा लगाइए
यह दरभंगा से दिल्ली का किराया 20 तारीख का किराया 16590 17895 तरह से अगर आप 21 तारीख का लेते 14,000 इस तरह किराया पटना से दिल्ली का
पटना से मुंबई जाने के लिए यात्रियों को ₹22000 तक खर्च करने पड़ेंगे सोचिए 22000 25000 यह बिहार में इतना पैसा लोगों के पास होगा तभी यह लाइन सपने ले रही है यह पैसा अभी अगले अभी अगले एक-दो हफ्ते तक यही स्थिति बनी रहेगी हवाई किराए में उछाल देखने को मिलेगा और बिहार में रेल रुका हुआ है इसलिए इतना किराया आपको दिखाई दे रहा तो देख लिया
बहार के लोग बिहार के अंदर नहीं आ पा रहे हैं ट्रेन के जरिए क्योंकि ट्रेन सेवा पूरी तरह से चरमरा चुकी है कभी-कभी बिहार बंद कभी भारत बंद तो यह स्थिति बंद को देखते हुए और जो जलाई गई है ट्रेन पिछले दो-तीन दिनों में वह उससे आप अंदाजा लगा सकते है.
यात्रियों के लिए जो लंबी दूरी ट्रेन पकड़ के jaana चाहते हैं या जाना चाहते थे अब उनको वेट करना पड़ा और फ्लाइट में मनमाना किराया वसूला जा रहा है जो यह बताने के लिए काफी है लायंस कंपनियां मनमानी कर रही है .