patna latest news today in hindi

greater patna master plan || ग्रेटर पटना बदल देगा राजधानी पटना की सूरत

greater patna master plan || ग्रेटर पटना बदल देगा राजधानी पटना की सूरत

दोस्तों, पटना में बढ़ती जनसंख्या, भीड़भाड़ और उथल पुथल से परे एक नए पटना को यानी ग्रेटर पटना को बसाने की तैयारी चल रही है ठीक वैसे ही जैसे मुंबई की भीड़भाड़ से अलग नवी मुंबई को बसाया गया था ग्रेटर पटना बिल्कुल प्लैन तरीके से बसाया जाना है जो की सेक्टर्स में बसे रेजिडेंशियल एरिया, ऑफिसर्स, कॉलोनी और सब कुछ ढंग से बनाया जाना है जैसे महानगरों में नए शहर बसाए जाते हैं.

greater patna master plan
greater patna master plan
Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

दरअसल, पटना अनकंट्रोल्ड तरीके से बढ़ती जनसंख्या को संभाल नहीं पा रहा है इसलिए पटना नाम से पटना से सटे हुए एक नया शहर बसाया जा रहा है

सबसे पहले आपको ग्रेटर पटना में आने वाले गांव और कस्बों की जानकारी दे देते हैं ताकि आपको प्लैन समझने में आसानी हो सके तो ग्रेटर पटना में सबसे अधिक इलाका मनेर प्रखंड का होगा इस प्रखंड की चार सौ अस्सी एकड़ भूमि ग्रेटर पटना के हिस्से में जाएगी जिसमें उनचास गांव सम्मिलित होंगे।

यह भी पढ़े-khesari फैंस क्यों हो गये नाराज || लाइव आये खेसारी और बताया || UP Bihar Khesari Lal

दूसरे नंबर पर बिहटा प्रखंड होगा जिसकी चार सौ सतहत्तर एकड़ भूमि क्षेत्र में आएगी इसके अलावा नौबतपुर की चार सौ तीस एकड़ भूमि विक्रम की तीन सौ बासठ एकड़, दानापुर की तीन सौ साठ एकड़ फुलवारीशरीफ दो सौ इक्यानवे एकड़ तथा संपतचक की एक सौ अट्ठानवे एकड़ भूमि ग्रेटर पटना प्रोजेक्ट में शामिल हैं

ग्रेटर पटना में बेटा नौबतपुर शिवाला सदीसोपुर के अलावा कन्हौली एक ऐसा पॉइंट होगा जो सबसे ज्यादा विकसित होगा क्योंकि पटना रिंग रोड के बीच का हिस्सा यही होगा इसके अलावा ग्रेटर पटना का सबसे महत्वपूर्ण परियोजना दानापुर से बिहटा तक एलिवेटेड रोड का निर्माण है यही रोड पटना बक्सर यानी की पटना दिल्ली वाला मुख्य रोड भी है जिसपर कोईलवर से बक्सर तक अस्सी प्रतिशत काम कंप्लीट हो चूका है

यह भी पढ़े-दरभंगा हैदराबाद किराया 37 हजार के पार

ये सड़क महज आठ घंटे में पटना से दिल्ली का सफर पूरा करेगा और पटना से बिहटा तक का सफर महज बीस मिनट में वैसे पटना रिंग रोड का भी तीस प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है वहीं दनियावां से कन्हौली तक तथा कन्हौली से शेरपुर होते हुए दनियावां तक सड़क रिंग रोड के रूप में होगी जिससे पटना शहर के दोनों हिस्सों से वाहन आसानी से निकल सकते हैं वहीं ग्रेटर पटना का सबसे इम्पोर्टेन्ट प्रोजेक्ट है

patna latest news today in hindi
greater patna master plan

एअरपोर्ट जो कि बिहार का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एरपोर्ट होगा हालांकि इसका काम अभी सुस्त है लेकिन ग्रेटर पटना में पटना से बेहतरीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मल्टिप्लेक्स मार्केट, लाउन्ज पार्क इत्यादि होंगे  ग्रेटर पटना रहने के लिहाज से काफी बेहतरीन होगा तो वही बेटा को इंडस्ट्रियल एरिया के तौर पर बसाया जा चुका है.

यह भी पढ़े-nitish ignorance hurts mithila || मागधी नितीश को मिथिला के विकास से इतना नफरत क्यों

यानी ये ग्रेटर पटना का इंडस्ट्रियल एरिया होगा इसके वजह से अभी से में जमीन का रेट काफी महंगा है नौबतपुर बिक्रम में तो अभी से लोग रेजिडेंशियल प्लॉट खरीदने लगे हैं क्योंकि इन्हें पता है कि जैसे ही ग्रेटर पटना का खाका तैयार होगा यहाँ जमीन के दाम आसमान पर पहुँच जाएंगे ग्रेटर पटना के तहत ही अभी दानापुर तक मेट्रो का रोडमैप तैयार किया जा चुका है जो आगे एक्सपैंड कर तक पहुँच सकता है पर  अभी ग्रेटर पटना को कंप्लीट होने में लगभग पांच साल और लगेंगे 

 

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top