darbhanga business Jankari

darbhanga business Jankari, दरभंगा के वयपरियो के लिए ये बड़ी ख़ुशी की बात है आइये जानते है क्या है दरभंगा की बड़ी खबर

darbhanga business Jankari

अगर आप bihar या नेपाल और मिथिला  दरभंगा के रहने वाले हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है आप चाहे दुनिया के किसी भी कोने में रहते हो लेकिन अगर आपको अपनी मिथिला की संस्कृति से प्यार है तो यह खबर आप ही के लिए है अब अगर आप दुनिया के किसी भी कोने से उड़कर दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे या दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे तो आपका स्वागत मिथिला की कला संस्कृति से एयरपोर्ट पर किया जाएगा



चलिए सपेंस नहीं रखते हुए हम आपको यह पूरी ख़बर बताते हैं 8 नवंबर 2020 को उड़ान ओजना के तेहत सुरु हुआ दरभंगा एअरपोर्ट अब  यात्रियों की संख्या के मामले में कई रिकॉर्ड कायम क्र चूका है 

darbhanga business Jankari

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

इस एअरपोर्ट पर न सिर्फ मिथिला दुनिया के कही इलाके लोग आते जाते है इसी को देखते हुए bihar सर्कार ने एक योजना बनाई है जिसके तहत वन सित्रिक्त  वन प्रोडक्ट के तहत दरभंगा एयरपोर्ट पर मिथिला मखाना और मिथिला पेंटिंग की दुकानें खोली जा रही है इसका सीधा फायदा मिथिला के मखाना उत्पादक किसानों और मिथिला पेंटिंग बनाने

वाले कलाकारों को मिलेगा जो बिचौलियों के पास के बिना सीधे-सीधे अपने प्रोडक्ट उच्च स्तरीय ग्राहकों तक पहुंचा सकेंगे साथ ही इससे मिथिला की कला संस्कृति को पूरी दुनिया में प्रचारित प्रसारित करने का एक अवसर भी उपलब्ध होगा वन

डिस्टिक वन प्रोडक्ट योजना को अमलीजामा पहुंचाने के लिए दरभंगा डीएम राजीव रोशन ने मिथिला के मखाना उत्पादक किसानों व्यापारियों और मिथिला पेंटिंग के कलाकारों के साथ एक बैठक की बैठक मिथिला  के उत्पादक किसानों

व्यापारियों और कलाकारों ने डीएम से यह मांग की कि उन्हें दरभंगा एयरपोर्ट और दरभंगा कलेक्ट्रेट में जगह दी जाए ताकि वे मिथिला मखाना और मिथिला पेंटिंग की दुकान खोल सके बैठक में राजीव जी ने  अधिकारियों को यह आदेश दिया कि दरभंगा एयरपोर्ट और दरभंगा कलेक्टर परिसर में मिथिला पेंटिंग और मिथिला मखाना  की दुकान खोलने के लिए उपलब्ध कराई जाए.

डीएम के इस आदेश के तहत किसी एक व्यापारी और किसी एक मिथिला पेंटिंग बनाने वाली एजेंसी को एयरपोर्ट और समाहरणालय में दुकान खोलने की अनुमति दी जा सकती है इस आदेश के बाद स्थानीय कलाकारों और मखाना उत्पादक

किसानों व व्यापारियों में खुशी की लहर है हम आपको बता दें कि पिछले साल मुजफ्फरपुर की लीची दरभंगा एयरपोर्ट से देश के कई कोनों में भेजी गई थी दरभंगा एयरपोर्ट पर अभी कार्गो की सुविधा नहीं है इस सुविधा की मांग यहां के व्यापारी

लगातार कर रहे हैं और आने वाले समय में यहां कार्गो की सुविधा मिलती है तो यहां से ना सिर्फ मिथिला मखाना बल्कि मिथिला पेंटिंग हाजीपुर का केला और मुजफ्फरपुर की लीची जैसे प्रसिद्ध उत्पादों को दुनिया के कई इलाकों में पहुंचाया जा सकेगा दरअसल उड़ान योजना के तहत संचालित दरभंगा एयरपोर्ट ने ना श्रीफ यहां पर आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराई है.

बल्कि कई आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया है और यहां के व्यापारी लगातार उसका लाभ उठा रहे हैं.

darbhanga business Jankari

ये भी पढ़े-

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top