Hong Kong के खिलाफ जीत के बाद कप्तान Rohit Sharma ने बनाई नई रणनीति
होंग कॉन्ग के खिलाफ़ भारतीय टीम को बड़ी जीत मिली चालीस रन से हम जीते और सात के साथ हम एशिया कप के टॉप फ़ोर के लिए क्वालीफाई कर गए और इसके लिए कभी सवाल भी नहीं था कि क्या हम करेंगे? नहीं करेंगे, करना ही था लेकिन हम कर भी गए चलिए ठीक है लेकिन एक नया फरमान जो है
वो जारी कर दिया आपके कप्तान रोहित शर्मा ने और स्ट्रीट स्ट्रीट फॉरवर्ड उन्होंने कुछ बयान दिए हैं जो की मैं आपको जरूर शेयर करना चाहूंगा मैच के बाद जब उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि भाई मैंने अपनी टीम के सभी बल्लेबाजों के साथ बातचीत की है और मैंने कह दिया सभी से कि आपकी बल्लेबाजी में मुझे फ्लेक्सिबिलिटी चाहिए यानी की ऐसा नहीं होना चाहिए जो ओनर है
वो नंबर तीन नहीं खेलेगा जो नंबर तीन का बैट्समैन है वो ओपनर नहीं बन पाएगा नो जो नंबर चार का बैटमैन वो नंबर छे नहीं खेलेगा और जो नंबर छह का बैट्समैन है, वो सिचुएशन के हिसाब से नंबर चार नहीं खेलेगा रोहित शर्मा ने इसी इसी तरीके का बयान आपको याद होगा कि वेस्टइंडीज़ के दौरे पर भी दिया था कि वो चाहते थे कि सभी बल्लेबाज हर पोजिशन पर खेलते हुए नजर आए और अब एक बार फिर से बड़ा बयान कप्तान का आ चुका है
Read Also-Khesari lal yadav Car collection 2022 || खेसारी लाल यादव जी के पास कितने कार है
कि वे फ्लेक्सिबिलिटी चाहिए और उन्होंने कहा कि सभी लड़कों ने यानी की जीतने भी खिलाड़ी हैं सभी ने उनको कहा की ये वो भी फ्लेक्सिबिलिटी के साथ है और उन्होंने कहा कि उन्होंने भी मुझे प्रॉमिस किया है
कि जीस कंडीशन में भी जिसे बैटिंग पोजिशन पर भी उनको बैटिंग करने के लिए भेजा जाएगा वो तैयार है और अपना हंड्रेड परसेंट देने के लिए वो बिल्कुल यू नो आगे बढ़ते हुए नजर आ सकते हैं तो ऐसे में आप कर सकते हैं कि फ्लेक्सिबिलिटी एक नई शादी हो जाएगी भारतीय टीम की सक्सेस के लिए जो कि रोहित शर्मा चाहते हैं
और अंत में रोहित शर्मा ने कहा कि हमने बार बार अपनी टीम को कहा कि हम नया कुछ ट्राई करेंगे नए कुछ ढूंढने की कोशीश करेंगे कल के मैच में भी उन्होंने यही बात कही है तो अब उम्मीद करते हैं कि क्या ये इशारा अकेले राहुल की तरफ था? की भाई जो मैं डॉलर का बल्लेबाज हैं, उनसे ओपन करा लेंगे और केएल राहुल की टीम से छुट्टी हो जाएगी?
read also-Bihar में BJP नेताओं के ठिकानों पर चलेगा Bulldozer
ये तो वक्त बताएगा लेकिन फ्लेक्सिबिलिटी के बारे में जोड़ दिया कि सभी बल्लेबाजों को फ्लेक्सिबल होना पड़ेगा सिर्फ आप सोचेंगे कि मैं ओपनी करो या नंबर तीन हीरो ऐसे काम नहीं चलेगा हर पोजिशन पर हर बल्लेबाज को
खेलना पड़ेगा और तभी जाकर आप बेहतर क्रिकेट बनेंगे तभी जाकर आपकी टीम जो है वो बेहतर टूर्नामेंट जीते मेरा एक बड़ा बयान रोहित शर्मा का आपको क्या लगता है? ये सही है? या आपको लगता है कि सबके बैटिंग ऑर्डर मैं बिलकुल फ्लैक्सिबिलिटी की जगह पर स्टेबिलिटी होनी चाहिए? आप हमे कॉल कर के जरूर बताएगा
Read Also-Top 3 Richest Bhojpuri Star || पवन, खेसारी, निरहुआ में कोन है सबसे अमीर