Bihar में BJP नेताओं के ठिकानों पर चलेगा Bulldozer
यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश और दूसरे राज्य जहाँ पर सरकार बीजेपी की है वहाँ विरोधियो को डराने के लिए बुलडोजर का खुलकर इस्तेमाल हो रहा है यूपी के विधानसभा चुनाव में तो बुलडोजर बीजेपी का शुभंकर ही बन गया था योगी आदित्यनाथ की हर रैली में बुलडोजर दिखाई देते थे, लेकिन ये बुलडोजर अब बीजेपी नेताओं पर ही भारी पड़ने वाले हैं.
क्योंकि अब तक दूसरों पर हो रही बुलडोजर की कार्रवाई बीजेपी नेताओं पर होने वाली है बिहार में सरकार बदलते ही सीबीआई और ईडी के अचानक ही छापे पड़ने लगे निशाने पर सत्ताधारी दल से जुड़े हुए लोग थे तो यूपी में विपक्षी दलों से जुड़े लोगों पर बुलडोजर का चलना अभी तक बंद नहीं हुआ है.
अपने विरोधियो को बुलडोजर और केंद्रीय एजेंसियों के सहारे बीजेपी डराने की कोशीश कर रही है जहाँ सरकार बीजेपी की है वहाँ बुलडोजर को आगे किया जा रहा है और जहाँ वो विपक्ष में हैं वहीं ईडी और सीबीआई मैदान में दिखाई दे रही है लेकिन अब बीजेपी को उसी की रणनीति से घेरने की कोशीश शुरू हो गई है.
बिहार में महागठबंधन में शामिल सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव अतुल अंजान ने साफ कर दिया है कि जल्दी ही बीजेपी के भ्रष्ट नेताओं के ठिकाने पर बुलडोजर चलाया जा सकता है अनजान ने कहा कि उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से एसआईटी का गठन कर बीजेपी नेताओं के अवैध सम्पत्तियों पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है
उन्होंने कहा कि प्रदेश की महागठबंधन सरकार, बीजेपी नेताओं के जो भी अवैध निर्माण और संपत्तियां हैं, उन पर बुल्डोजर चलवाए ये बुलडोजर सिर्फ बीजेपी शासित राज्यों में ही थोड़े ही चलेगा और राज्यों में भी चलना चाहिए ताकि लोगों के बीच विश्वास पैदा हो अगर नीतीश और तेजस्वी बुलडोजर नहीं चलवाते हैं.
यह भी पढ़े –
- Top 3 Richest Bhojpuri Star || पवन, खेसारी, निरहुआ में कोन है सबसे अमीर
- Top 12 Richest Bhojpuri Actor || भोजपुरी का सबसे अमीर हीरो और जानिए कौन कितना कमाता है || भोजपुरी फिल्म में सबसे ज्यादा कौन कमाता है?
- Khesari lal yadav Car collection 2022 || खेसारी लाल यादव जी के पास कितने कार है
- Top 5 Largest District Of Bihar, बिहार के सबसे बड़े ज़िलों में आपका जिला कौन सा है
तो इसका मतलब होगा की उनके अंदर नैतिक साहस की कमी है पंजाब ने सवाल उठाया कि क्या सिर्फ विपक्षी पार्टियां ही भ्रष्ट है? बीजेपी का कोई आदमी बेइमान नहीं है सभी दूध के धुले हैं एक बार जांच हो जाए, सब कुछ सामने आ जाएगा बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन पर अंजान ने कहा कि बिहार की घटना ने राष्ट्रीय राजनीति की दिशा बदल दी है.
इस समय यह बेहद जरूरी था बीजेपी जीस तरह से राज्य सरकारों को तोड़ती जा रही थी, उससे हमारा जनतंत्र मुश्किल में पड़ गया है केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार हमारे संविधान लोकतंत्र देश की गंगा जमुनी संस्कृति को लगातार कमजोर कर रही है