Bihar Manisk Hosptal

Bihar Manisk Hosptal || बिहार में बना पहला ऐसा अस्पताल जिसका उद्घाटन नीतीश कुमार ने कर दिया

Bihar Manisk Hosptal || बिहार में बना पहला ऐसा अस्पताल जिसका उद्घाटन नीतीश कुमार ने कर दिया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कोईलवर में बने मानसिक अस्पताल का उद्घाटन किया है इस मौके पर उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री  तेजस्वी यादव और जन संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद थे.

Read Also- patna intercity express News || बिहार में इंटरसिटी क्यूं बंद हो रही है

बताते चलें कि कोईलवर मानसिक अस्पताल बिहार का पहला मानसिक अस्पताल है झारखंड से अलग होने के बाद बिहार में एक भी मानसिक अस्पताल नहीं था इसे एक सौ अट्ठाईस, करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है जहाँ दो सौ बहत्तर बेड उपलब्ध होंगे कई सालों से बन रहे इस मानसिक अस्पताल कुछ महीने पूर्व ही तैयार हो चुका था स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव कुछ दिन पहले ही इस अस्पताल का निरीक्षण करने भी पहुंचे थे.

Bihar Manisk Hosptal
Bihar Manisk Hosptal
Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

तब से चर्चा तेज हो गई थी कि जल्द ही अस्पताल का उद्घाटन किया जाएगा तो शुक्रवार को सड़क मार्ग से पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे पहले अस्पताल का  निरीक्षण किया उसके बाद उप मुख्यमंत्री के साथ मिलकर अस्पताल का उद्घाटन किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के मरीजों का इलाज किया जाएगा इस अस्पताल की जरूरत बिहार को बहुत सालों से थी.

बिहार में बना पहला ऐसा अस्पताल जिसका उद्घाटन नीतीश कुमार ने कर दिया

Read Also-greater patna master plan || ग्रेटर पटना बदल देगा राजधानी पटना की सूरत

झारखंड से अलग हो जाने की वजह से बिहार में एक भी मानसिक अस्पताल नहीं था जीस वजह से यहाँ के मरीजों को रांची और अन्य शहरों में ले के जाना पड़ता था, लेकिन अब बाहर के मरीज भी बिहार आकर इलाज कराएंगे वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए बोला कि महागठबंधन की सरकार में तेजी से विकास कार्य की जा रहे हैं 

तेजस्वी यादव ने कहा कि मानसिक अस्पताल को बहुत ही प्लानिंग के साथ बनवाया गया है इस अस्पताल में इतनी सुविधा है कि एक बार मरीज जब इसमें प्रवेश करेगा तो वो ठीक होकर ही बाहर निकलेगा यहाँ खाना, पीना, सैलून जैसी सभी चीजों की सुविधा बिहार सरकार के द्वारा की गई है इस मेंटल हॉस्पिटल के नए भवन को कुल सैंतीस हज़ार पैंतालीस सौ सैंतीस वर्गफीट एरिया में बनाया गया है.

Bihar Manisk Hosptal

Read Also-khesari फैंस क्यों हो गये नाराज || लाइव आये खेसारी और बताया || UP Bihar Khesari Lal

जिसमें पचहत्तर केवी के सोलर पावर जेनरेशन की सुविधा भी दी गई है और अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित रसोईघर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट वर्षा जल सन्यास ने परिवार इक सलाह कक्ष पुस्तकालय प्रयोगशाला सैलून अग्निशमन उपकरण सहित कई तरह की सुविधाएं शामिल की गई है पर्यावरण को लेकर भी विशेष ध्यान रखा गया है 

 

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top