बिहार के टॉप 10 अमीर जिला,बिहार का कौन सा जिला सबसे अमीर है?
आज हम बात करेंगे बिहार के टॉप 10 अमिर जिलो का अगर इस सूची में आपका जिला भी आता है तो हमें अपने जिले का नाम कमेंट बॉक्स में लिखें हम नंबर 10 से शुरुआत करेंगे और नंबर 1 तक जाएंगे तो दोस्तों आर्टिकल को अंत तक पढियेगा तो शुरू करते हैं,
दोस्तों बिहार जनसंख्या के मामले में भारत का तीसरा सबसे बड़ा और क्षेत्रफल के हिसाब 12 से सबसे बड़ा राज्य है पर इकोनॉमिक्स के मामले में बिहार की स्थिथि भारत के 10 निचले स्थान पर मे आता है,
बिहार के टॉप 10 अमीर जिला,बिहार का कौन सा जिला सबसे अमीर है?
वेसे एक सर्वे के हिसाब से बिहार की प्रति इनकम 43819 के आस पास है, जो कि भारत के राज्यों के मुकाबले बहुत कम है
वेसे इस सर्वय पर हमारी सोच बिलकुल अलग है क्योंकि हमारे बिहार में प्रति व्यक्ति आय की बात तो दूर यहां बेरोजगारों की संख्या अधिक है इसके बावजूद बिहारियों ने अपने बलबूते पर जितना काम करके खुद को विकसित किया है उसके लिए सलाम है,
-
10.सहरसा
तो 10 नंबर पर सहरसा जिला कोसी डिवीजन के अंतर्गत आता है सहरसा जिला का कुल क्षेत्रफल 1702 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है सहरसा जिला की कुल आबादी 2164000 के आसपास है इस जिले का प्रति व्यक्ति इनकम 18670 के आस पास है जिस वजह से सहरसा जिला बिहार 10 सब ज्यादा अमीरों की लिस्ट में आता है,
-
09.नालंदा जिला
NO.9 पर नालंदा जिला आता है ये जिला पटना डिवीज़न के अंडर आता है नालंदा जिला का कुल क्षेत्रफल 54 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है नालंदा जिला की कुल आबादी 3281000 के लगभग है इस जिले का प्रति व्यक्ति इनकम 18970 के करीब है यहां आय का मुख्य स्रोत खेती है वही इस आय के साथ नालंदा जिला बिहार का नौवा सबसे धनी जिला है,
-
08.लखीसराय जिला
तो चलते हैं नंबर 8 की तरफ तो नंबर आठ पर लखीसराय जिला है यह जिला मुंगेर डिवीजन के
अंतर्गत आता है लखीसराय जिला का कुल क्षेत्रफल 12029 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है लखीसराय जिला की कुल आबादी 11 लाख 41 हजार के करीब है इस जिले का प्रति व्यक्ति इनकम 19610 के आसपास है लखीसराय जिला कृषि और बिजनेस पर निर्भर करता है जिस वजह से लखीसराय जिला बिहार का आठवां सबसे ज्यादा अमीरों की लिस्ट में शामिल है,
-
07.गोपाल
अब 7 नंबर पर आता है गोपाल गंज जिला और साथ ही आता है सिवान जिला सारण डिवीज़न के अंडर आता है इसका कुल क्षेत्रफल 2033 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है गोपालगंज जिला की कुल आबादी 2921000 के आस पास है, ये जिला विदेशो से आने वालो व्यक्ति के तुलना में बिहार में सब से अधिक है वोही साथ में सिवान भी है गोपालगंज जिला को कही टकर देता है,
क्योंकि इन दोनों जिलों में लगभग वयस्क जो भी होते हैं वह सऊदी दुबई जैसे देशों में काम करने के लिए चले जाते हैं
वोही इन जिलो में प्रति व्यक्ति आमदनी 19500 के करीब है जिस वजह से गोपालगंज जिला बिहार का सातवा सबसे अमीर जिला में गिना जाता है और सिवान जिला बिहार के 7 जिलों में गिना जाता है,
-
06.रोहतास जिला है
बात करें तो नंबर 6 पर रोहतास जिला है यह जिला पटना जिला के अंतर्गत आता है रोहतास जिला का कुल क्षेत्रफल 3850 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है रोहतास जिला की कुल आबादी 33 लाख 75 हजार के लगभग है वही है जिला कृषि पर निर्भर है इस जिले में प्रति व्यक्ति इनकम 30900 के करीब है इस जिले में ज्यादातर लोग प्राइवेट और सरकारी नौकरियों में रुचि रखते हैं इस वजह से यह जिला बिहार में 06 सबसे अमीर जिला है,
तो वही नंबर 6 पर एक और जिला है जो आरा जिला है जो कि बिहार के भोजपुर जिला का अंग है किस जिला में भी प्रति व्यक्तियों की इनकम 20800 के आसपास है यह जिला बिहार में तेजी से विकसित होने वाले जिलों में एक है यह जिला काफी तेजी से विकसित हो रहा है जिसके वजह से यह बिहार का छठा सबसे अमीर जिलों में से एक है,
-
05.बेगुसराय
दोस्तों अगर बात करे नंबर 05 की तो नंबर 5 पे है बेगुसराय जिला दबंगों का जिला भी कहा जाता है यह जिला मुंगेर जिले के सब डिवीजन के रूप में स्थापित हुआ था आज बेगूसराय जिले में बरौनी रिफायनरी बिहार की अर्थव्यवस्था को काफी फायदा पहुंचा है इसे इंडस्ट्रियल सिटी के नाम से भी जाना जाता है यह जिला 10918
किलोमीटर में फैला हुआ है तो वहीं इस जिले की जनसंख्या 319000 जिला के आसपास है,
इस जिले में प्रति वेक्ति इनकम 20600 के आस पास है जिस वजह से ये जिला बिहार का 5 वा सब से अमीर जिला है,
तो वही नंबर पांच पर ही बिहार का मुंगेर जिला भी आता है मुंगेर बिहार प्रसनिक मुख्याल और शहर है वहीं इसका क्षेत्रफल 10419 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है वोही 2011 की जनगण के अनुसार मुंगेर नगर निगम प्रिसद की कुल आबादी 3 लाख 88 हज़ार है भारतीय रेलवे जमालपुर AISA का सबसे बड़ा और पुराणी कार्यल संचालित करती है
1862 में ब्रिटिश राज द्वारा स्थापित किया गया था वोही योग विश्वविद्यालय के कारण मुंगेर को योग नगरी भी कहा जाता है मुंगेर में ब्रिटिश गन फैक्ट्री आईटीसी मिल्क डेयरी और कई अन्य लोगों द्वारा स्थापित आईटीसी फैक्ट्री भी है वहीं इस जिला में प्रति व्यक्ति इनकम 20650 के आसपास है और यह जिला भी बिहार के पांचवें अमीरों में गिना जाता है,
-
04.भागलपुर
तो दोस्तों अब बात करते हैं नंबर 4 की तो नंबर 4 पर है भागलपुर जी हा भागलपुर शहर भागलपुर प्रमंडल एवं जिला मुख्यालय के साथ सदर अनुमंडल भी है इसका क्षेत्रफल 25069 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है वहीं जिले की आबादी लगभग 8037666 के आसपास है गंगा के मैदानी इलाके में होने के कारण यहां की जमीन बहुत उपजाऊ है वही भागलपुर की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि और व्यवस्थाओं पर निर्भर है
भागलपुर जिला अपने तासर्वेस्न व्यापार से खूबसूरत आ रहा है वही भागलपुरी साड़ी भी पूरे भारत में पसंद की जाने वाली धानो में से एक बन चुकी है, वहीं शहर में सिल्क इंस्टिट्यूट और कृषि विश्वविद्यालय होने के कारण जिले की इनकम बढ़ाने में कारगर है इस जिले में प्रति व्यक्ति 21000 के आसपास है जो बिहार का चौथा सबसे अमीर जिला होने का गौरव प्राप्त करता है,
read Also-
1..UP और बिहार गरीब क्यों है आइये जानते है इसके बारे में
2..बिहार के वो पाच शहर जो कभी औद्योगिक के केंद्र हुआ करते थे
-
03.दरभंगा जिला
वही नंबर तीन पर है दरभंगा जिला दोस्तों दरभंगा प्रमंडल के अंतर्गत 3 जिले दरभंगा मधुबनी और
समस्तीपुर आते है दरभंगा के उत्तर में मधुबनी दक्षिण में समस्तीपुर जिला है ये तीनो जिला बिहार में अव्वल दर्जे के शहरों में आते हैं, जहां दरभंगा अपने इतिहास के लिए जाना जाता है तो वही समस्तीपुर को बिहार का गौरव माना जाता है और मधुबनी विश्व विख्यात है दरभंगा की बात की जाए तो यह क्षेत्रफल की दृष्टि से 2279 किलोमीटर में फैला हुआ है,
वही ये जिला उस समय विस्तार क्र चूका था जब बिहार में दूसरे जिले अभी इस बारे में सोच रहे थे कि यहां राजा महाराजाओं का इतना पकड़ था की ये जिला विकशित हो चूका था,
वहीं जिले की जनसंख्या 2011 की जनगण के अनुसार 3921971 है वही इस जिले की प्रति व्यक्ति आय 21400 के आसपास है तो वही समस्तीपुर जिला जिसका मुख्यालय समस्तीपुर ही है समस्तीपुर पूर्व मध्य रेलवे का मंडल भी है आज के वक्त में समस्तीपुर जिला बिहार
के बाकी जिलों को पीछेछोड़ता हुआ बहुत विकसित हो चूका है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2011में ये जिला 13 नंबर पर आता था, 2020 में इस की रेंकिंग 3 और 4 पर आ गयी, तो वहीं समस्तीपुर 2904 स्क्वायर किलोमीटर में फैला हुआ है और 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की कुल जनसंख्या 4261566 के आस पास है,
वहीं जिले की प्रति व्यक्ति आय 21900 के आसपास है तो दोस्तों अब बात करते हैं बिहार का मधुबनी जिला की बात करें तो मधुबनी मिथिला संस्कृति का गड माना जाता है,जहा की मिथिला पेंटिंग विश्व में अलग ही पहचान है ,
इस जिले की जनसंख्या की बात करें तो इस जिले की कुल जनसंख्या 4487379 है 2011 की जनगणना के नुसार यहाँ का कुल चेत्रफल 3501 वर्ग किलोमीटर में फैला है,
जिले के प्रति व्यक्ति आय 22000 के आसपास है दोस्तों इस स्थान पर बिहार का एक और जिला आता है मुजफ्फरपुर जिला जी हां मुजफ्फरपुर जिला बिहार के जिलों में बहुत ज्यादा तरक्की करने वाला जिला बन चुका है यहां का स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग भी काफी बदल चुका है और यह जिला पटना के बाद काफी हद तक अमृत हो
चुका है लेकिन कमाई के मामले में गया और पटना के बाद है वहीं इस जिले का क्षेत्रफल 3179 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और 2011 के जनगणना के मुताबिक जिले की कुल जनसंख्या 481062 आस पास रही है,
ये जिला पुरे भारत में पूरे भारत में चमड़े के उद्योग के लिए जाना जाता रहा है वही यहां के लोग व्यवस्थाएं में काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं इस जिले में प्रति व्यक्ति आमदनी 22000 के आसपास है और यह जिला बिहार के टॉप जिलों में तीसरा सबसे अमीर जिले के रूप में जाना जाता रहा है
-
02.गया जिला
बात करते हैं नंबर दो फिर तो नंबर दो पर है गया जिला जी हां दोस्तों गया बिहार का टूरिस्ट आप भी माना जाता है यहां कमाई का मुख्य स्रोत टूरिस्ट माने जाते हैं यहां सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटकों की भीड़ लगती है जिससे यह जिला कमाई के मामले में बाकी जिलों से ऊपर हो जाता है 4976 वर्ग किलोमीटर में फैला यह जिला अपने आप
में बिहार की संस्कृति का साक्षी है बौद्ध धर्म का सबसे पवित्र स्थल यह जिला बौद्ध अनुयायियों के लिए सबसे पवित्र शहर भी है गया और बोध गया बिहार की प्राचीन स्थिति भी दर्शाता रहा है वहीं जिले की प्रति व्यक्ति आय ₹22300 है,
-
01.पटना
तो दोस्तों अब बात करते हैं बिहार के नंबर वन जिले की के बारे में आप लोगों ने अनुमान भी लगा लिया होगा तो दोस्तों आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं हम बात कर रहे हैं बिहार की धड़कन बिहार की राजधानी पटना के बारे में बिहार का ब्रिज सब बिहारियों की लाइफ लाइन पटना जिला,
-
बिहार का कौन सा जिला सबसे अमीर है?
पटना जिला बिहार का सब से अमीर जिला
-
बिहार का सबसे शिक्षित जिला कौन सा है?
बिहार का सब से जादा पढ़ा लिखा जिला रोहताश है
-
बिहार का सबसे छोटा जिला कौनसा है?
बिहार का सब से छोटा जिला शिवहर है
-
बिहार का सबसे बड़ा जिला कौनसा है?
पश्चिमी चम्पारण जिला