छपरा जिला के बारे में ये बाते आप नही जानते होंगे

पूर्णिया,भागलपुर,दरभंगा एयरपोर्ट की सबसे बड़ी खबर, Big News For Purnea Bhaglpur Darbhanga Airport

पूर्णिया और भागलपुर एयरपोर्ट की किस को लेकर के हाईकोर्ट सख्त हो गया है और इस पर जो है अब हाईकोर्ट की एंट्री हो गई है, हाईकोर्ट का चाबुक पड़ा है तमाम एजेंसियों पर बिहार सरकार पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया पर यानी भारत सरकार पर तमाम एजेंसियों पर फटकार लगी है और उनसे स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई है। 

पूर्णिया,भागलपुर,दरभंगा एयरपोर्ट की सबसे बड़ी खबर

Big News For Purnea Bhaglpur Darbhanga Airport
Big News For Purnea Bhaglpur Darbhanga Airport
Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

तो पूरी रिपोर्ट मांगी गई है क्यों की  पूर्णिया भागलपुर एयरपोर्ट बीटा और दरभंगा एयरपोर्ट गया एयरपोर्ट पर भी हाईकोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।

तो तमाल एयरपोर्ट पूर्णिया, भागलपुर,गया एयरपोर्ट पर भी पटना हाईकोर्ट ने रिपोर्ट मांगी है दरभंगा और गया के बारे में भी पटना हाईकोर्ट ने जो है वह स्टेटस रिपोर्ट मांगी है कि वहां के विस्तार को लेकर के क्या कार्रवाई की गई है अब तक और क्या अरचने हैं  इसमें पूर्णिया और भागलपुर खासतौर से इसमें जिक्र था।

क्योंकि पूर्णिया और भागलपुर एयरपोर्ट का के लिए जो भू अर्जन की समस्या थी उस पर पटना हाईकोर्ट ने रिपोर्ट मांगी है क्या कि इसमें समझ जा क्या यह बताइए और पटना हाईकोर्ट ने राज्य के सभी हवाई अड्डों के निर्माण और विस्तार में आ रही तमाम तरह की समस्याओं को गंभीरता से लिया है और केंद्र और राज्य सरकार को तुरंत समाधान निकालने का आदेश दिया है।

और इसमें खासतौर से मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश एस कुमार की खंडपीठ ने गौरव कुमार सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए गया पटना दरभंगा पूर्णिया समेत अन्य हवाई अड्डों के विस्तार के लिए स्टेटस रिपोर्ट मांगी है या नहीं पूछा है, कि आखिर इस पर अब तक क्या कार्रवाई हुई है और क्या दिक्कत है और कैसे इसका समाधान किया जा रहा है खंडपीठ ने संबंधित जिलों के डीएम को भी निर्देश दिया है।

Big News For Purnea Bhaglpur Darbhanga Airport

कि वह अपने क्षेत्र के हवाई अड्डे के निर्माण और विस्तार के लिए भू अर्प्रजन क्रिया को देखें और समाधान निकाले वह यह भी कहा गया है कि दिक्कतों को कोर्ट के संज्ञान में लाया जाए और यह सिर्फ मामला यह नहीं है 1 हफ्ते के अंदर फिर सुनवाई होगी।

और साथ ही अदालत ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से पूछा है। कि बिहार में विभिन्न जिलों में स्थित हवाई अड्डों के निर्माण और विस्तार में तेजी लाने के लिए क्या-क्या किया गया है तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से भी सवाल जवाब किया जा रहा है। और पटना हाई कोर्ट बेहद सख्त है और लगातार मॉनिटरिंग होगी इसकी आने वाले दिनों में इसलिए केंद्र सरकार बिहार सरकार को जवाब देना पड़ेगा।

और रही बात इस मामले  याचिकाकर्ता के अधिवक्ता सुमित कुमार सिंह ने कोर्ट में साफ साफ कहा कि भू अर्जन से संबंधित समस्याएं पटना स्थित बीटा दरभंगा पूर्णिया भागलपुर में भी आ रही है।

 जिसको लेकर के सरकारें गंभीर नहीं है दिखाई दे रही है और कुछ ही दिनों में राज्य सरकार के मुख्य सचिव कुछ दिन पहले राज्य सरकार के मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को केंद्रीय विमानन मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी और बीटा एयरपोर्ट को चालू कराने का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए कह दिया था कि बिहार सरकत रेडी है।

लेकिन इन तमाम चीजों के बावजूद जो ग्राउंड पर जो नतीजा निकल के आ रहा है वह कुछ नहीं है। सिवाय की एक से दरभंगा एयरपोर्ट चालू हुआ वह भी किसी तरीके से चालू हुआ लेकिन वहां पर यात्रियों की संख्या के बावजूद उसका विस्तार अब तक नहीं हो पाया है जमीन अधिग्रिन की 

Big News For Purnea Bhaglpur Darbhanga Airport
Big News For Purnea Bhaglpur Darbhanga Airport

प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है इसी तरह से भागलपुर पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए जो है। और जो होना चाहिए प्रक्रिया वह पूरी नहीं की गई है इसको लेकर के कोई बिहार सरकार के स्तर पर सक्रियता भी नहीं दिखाई दे रही है और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से भी एक चिट्ठी आई थी। ज्योतिराज सिंधिया की उसके बाप से भी कोई उसमें डेवलपमेंट नजर नहीं आ रहा तो ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि जो पटना है कोट की हुई है क्या इसके बाद भी अब बिहार सरकार जाएगी सरकार जागेगी यह बड़ी बात है यह देखने वाली बात होगी।

यह भी पढे –

  1. Darbhanga to delhi 3 flight दरभंगा से दिल्ली 3 फ्लाइट
  2. दरभंगा एयरपोर्ट पे हुई बुजुर्ग यात्री के साथ मारपीट जाने क्या है पूरा मामला?
  3. Chhapra Jila Ka Itihas,छपरा जिला का इतिहास,छपरा का पुराना नाम क्या था?
  4. ताजपुर बख्तियारपुर  महासेतु फिर पटरी पर जाने कब तक होगा काम पूरा

About The Author

1 thought on “पूर्णिया,भागलपुर,दरभंगा एयरपोर्ट की सबसे बड़ी खबर, Big News For Purnea Bhaglpur Darbhanga Airport”

  1. ए के बोस

    जैसा की जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से मिल रहा की पूर्णिया के कुछ जमीन मालिक कोर्ट में मुकदमा दायर किए है।न्यायालय में लंबित मामले को शीघ्र निबटाने की चेष्टा की जानी चाहिए ताकि यहां के लोगों को हवाई सेवा की सुविधा शीघ्र मिल सके

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top