झंझारपुर, देशी कट्टा पल्सर बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

झंझारपुर, देशी कट्टा पल्सर बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

झंझारपुर, देशी कट्टा पल्सर बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार-  यहाँ पर पुलिस को मिली है एक बड़ी कामयाबी जहाँ पर लगातार आप देखते होंगे की बेलभद्रपुर के पास रुटीन चेकिंग लगातार चलती रहती है क्यों की छिनतई की मामला जैसे जैसे बढ़ी हैं, पुलिस ऐक्टिव होना शुरू किया है और पुलिस ने अब जो है पेपर के साथ कभी कभी डिक्की वगैरह और बैग्स वगेरह भी चेक करना शुरू किया है जो की एक अच्छी सिंबल है और कहा भी गया है.

 कि आप पूरी तरह से चेकिंग करें ताकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से लोगों को सुरक्षित किया जाए इसी के दौरान आज झंझारपुर आरएस ओपी ने बेहतरीन काम करते हुए जब एक डिक्की चेक कर रहे थे तो उसके अंदर से निकला है एक देसी कट्टा के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और साथ में एक पल्सर भी जब्त की गई है.

झंझारपुर, देशी कट्टा पल्सर बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
झंझारपुर, देशी कट्टा पल्सर बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

देशी कट्टा पल्सर बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

 अगर बात करें तो उस वक्त चौंक गई पुलिस इस वक्त में ये चेकिंग चल रही थी और अचानक जो है अगर बात करें तो देखा की उसमें कटा है और कट्टे के साथ जो है एक हथियार भी था तो उसके बाद जो है पुलिस ऐक्टिव होते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उसको थाना लाया गया है और उससे पूछ्ताछ फिलहाल की जा रही है.

 पकरा हुए दोनों ही व्यक्ति फुलपरास थाना के अंतर्गत सैनी का बताया जा रहा है और यह दिनेश यादव तकरीबन इक्कीस वर्ष साकिन रसिकलाल यादव बताया जा रहा है वार्ड नंबर दो और दूसरा नवीन कुमार पासवान बीस वर्ष बताया जा रहा है और इसका पिता राजेश्वर पासवान बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि दोनों पड़ोसी है.

 और संभवतः यह लोग इसी एरिया के किसी गांव में या तो डेलिवरी देने जा रहे थे या क्या कुछ ये मामला अभी खुलकर सामने नहीं आया जैसे सामने आ गया फिर हम आपको बताएंगे कि दोनों हथियार लेकर कहा जा रहे थे या कोई बड़ी प्लानिंग थी या कहीं ये डिलिवरी बॉय है या फिर इसके पीछे कोई बड़ा गैंग है या इसका इनका बिज़नेस है? कारोबार है क्या कुछ है? ये खुलना अभी बाकी है.

झंझारपुर, देशी कट्टा पल्सर बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
झंझारपुर, देशी कट्टा पल्सर बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

 पुलिस तफ्तीश कर रही है, पूछ्ताछ जारी है इसकी जैसे ही सारी चीजें सामने आएंगी, हम आपको खोलकर बताएंगे की आखिर ये पूरा मामला क्या है? फ़िलहाल आप यह समझ रहे है की आर एस ओपी ने बेहतरीन काम करते हुए अगर बात करें तो उस वक्त में एसआइ रंजन कुमार अपने पूरे टीम के साथ थे.

 जहाँ पर सिपाही चंदन उरांव, सिपाही चंद्रमा कुमार, संजय कुमार चौधरी और अन्य मौजूद थे यह बेहतरीन काम करते हैभारत पुलिस ने एक बड़ा घटना होने से पहले ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया ह

 

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top